रेसलमेनिया का ऐतिहासिक संस्करण शुरू हो चुका है और इसकी शुरुआत भी धमाकेदार रही है। मेन शो की शुरुआत एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस द्वारा डब्लू डब्लू ई (WWE) विमेंस टैग टीम टाइटल जीतने के साथ हुई लेकिन अभी इससे भी बड़े धमाके होने बाकी थे।
पिछले साल रेसलमेनिया के बाद से ही बैकी लिंच रॉ विमेंस चैंपियन बनी हुई थीं और रेसलमेनिया 36 से पहले उन्होंने कई बार इसे सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया। रेसलमेनिया 36 में उन्हें पूर्व NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना था।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से रेसलमेनिया 36 के बाद WWE को ब्रेक लेना चाहिए
चौंकाने वाली बात ये रही है कि बैकी ने एक बार फिर रॉ विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया है। बैज़लर को इस मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था इसलिए हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं जिनसे बैकी ने टाइटल को रिटेन किया है।
# टाइटल चेंज के लिए इवेंट अनुकूल नहीं था
आप सोच रहे होंगे कि भला टाइटल चेंज के लिए रेसलमेनिया से बेहतर कौन सा इवेंट हो सकता है। लेकिन आपको याद दिला दें कि एरीना में कोई क्राउड मौजूद नहीं था और WWE हजारों फैंस के सामने इस टाइटल चेंज को एक खास मोमेंट बनाना चाहती थी।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में शायना बैज़लर को जितना हो सकता था उतना ताकतवर दिखाने की कोशिश की गई लेकिन सच्चाई यही है कि वो चैंपियन नहीं बन पाई हैं।
इसलिए अब संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं कि इनके बीच जल्द ही रीमैच हो सकता है, जहाँ बैकी असल में टाइटल को ड्रॉप करने वाली हैं। एक ऐसा रीमैच जहाँ बैज़लर को बू करने के लिए क्राउड मौजूद हो और उनके हील कैरेक्टर को पुश मिल सके।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# नाया जैक्स या रोंडा राउजी के खिलाफ टाइटल गंवाना पड़ सकता है
बैकी और बैज़लर की दुश्मनी फैंस को काफी पसंद आई लेकिन आपको याद दिला दें कि बैकी पिछले एक से डेढ़ साल के अंतराल में कई अन्य सुपरस्टार्स से दुश्मनियां मोल ले चुकी हैं।
इनमें नाया जैक्स शामिल हैं जिन्होंने गलती से मौजूदा चैंपियन की नाक की हड्डी को क्षति पहुंचाई थी। इसके अलावा रोंडा राउजी भी अपना बदला लेने के लिए वापसी कर सकती हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगली रॉ में नाया वापसी करने वाली हैं और वहीं वो इस नई फ्यूड को शुरुआती रूप दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के ऐसे रिकॉर्ड जो हमेशा अंडरटेकर के ही नाम रहेंगे
# शायना बैज़लर को मिलने वाला रिस्पांस
कुछ समय पहले ही शायना का सामना कायरी सेन से हुआ था लेकिन वो मैच पूर्व NXT विमेंस चैंपियन की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था। उसके बाद कहीं ना कहीं लोगों का बैज़लर पर से भरोसा उठ सा गया है।
वो संकेत हो सकते हैं कि WWE ने इतनी जल्दी बैज़लर को इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी क्यों नहीं सौंपी है। शायद विंस मैकमैहन, शायना को उस नजरिए से नहीं देखते जिस नजरिए से फैंस देखते हैं और टाइटल जीतने के लिए अभी उन्हें और अधिक इंतज़ार करना पड़ सकता है।
# छुट्टियों पर जाने का ये सही समय नहीं
पिछले कुछ समय से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच रियल लाइफ को एंजॉय करने के लिए रेसलमेनिया के बाद एक ब्रेक ले सकते हैं। लेकिन सच ये है कि इस COVID-19 महामारी के दौर से उबरने में WWE को थोड़ा वक्त लग सकता है।
इस मुसीबत के समय कंपनी को अपने दोनों बड़े सुपरस्टार्स की सबसे ज्यादा जरूरत है इसलिए उन्हें ब्रेक लेने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। वैसे भी रोमन रेंस, द मिज़ और एंड्राडे जैसे बड़े नाम कुछ समय के लिए बाहर हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया में 4 चीजें जो इससे पहले कभी नहीं हुईं
# WWE उन्हें इतिहास की सबसे महान चैंपियंस में शुमार करना चाहती है
बैकी का कैरेक्टर काफी अलग है और WWE फैंस उन्हें पसंद भी करते हैं। वो फिलहाल कंपनी की सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और प्रो रेसलिंग के मॉडर्न एरा में पूरे एक साल तक चैंपियनशिप बने रहना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है।
संभव है कि WWE उनके द्वारा सीएम पंक के 434 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती हो। इससे वो WWE के इतिहास की सबसे महान चैंपियंस में शुमार हो जाएंगी।