5 कारणों  से Wrestlemania 36 के बाद WWE को ब्रेक लेना चाहिए

ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन
ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन

इन दिनों खबरें चरम पर हैं कि रेसलमेनिया 36 के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) एक छोटा ब्रेक ले सकती है। ब्रेक से हमारा मतलब ये है कि फैंस को कुछ दिन या हफ्तों तक कोई शो नहीं देखने को मिलेगा। फ्लोरिडा की सरकार द्वारा अपने घर से बाहर ना निकलने के आदेश के बाद भी कंपनी किसी ना किसी तरह ज्यादा से ज्यादा फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाह रही है।

हालांकि फैसला लेना पूरी तरह WWE पर ही निर्भर करता है और विंस मैकमैहन वो ही फैसला लेंगे जो बिज़नेस के लिए सबसे सही साबित होगा।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं

फिर भी इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रखने वाले हैं कि आखिर क्यों रेसलमेनिया 36 के बाद WWE को एक ब्रेक जरूर लेना चाहिए।

# रेसलमेनिया 36 की अहमियत बढ़ जाएगी

रेसलमेनिया 36
रेसलमेनिया 36

आपको याद दिला दें कि इस साल रेसलमेनिया एक नहीं बल्कि दो दिन तक जारी रहने वाला है, जहाँ काफी संख्या में चैंपियनशिप बेल्ट्स दांव पर लगी हुई हैं। अगर सभी चीजें उम्मीद के मुताबिक रहीं तो WWE रेसलमेनिया 36 में कई धमाके कर सकती है और फैंस को आगे की स्टोरीलाइंस के बारे में सोचने पर भी।

इससे फैंस को इंतज़ार रहेगा कि आखिर आगे क्या होने वाला है और क्या नहीं। इससे एक ऐसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है जिससे फैंस की WWE के प्रति नाराजगी कम होने लगेगीl

हालांकि ब्रेक के बाद कंपनी को ये जरूर ध्यान रखना होगा कि फैंस कुछ टॉप-क्लास स्टोरीलाइन की उम्मीद कर रहे होंगे और उससे कम लोगों को कुछ भी मंजूर नहीं होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# दर्शक नाराज हो रहे हैं

WWE क्राउड
WWE क्राउड

पिछले कुछ समय में WWE ने कुछ गलत फैसले लिए हैं और उन्हीं पर अभी भी काम जारी है। COVID-19 महामारी के समय में भी WWE दर्शकों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन सफलता कम ही हाथ लगी है।

एक नया प्लान WWE को इस बुरे दौर से निकलने में मदद कर सकता है। लेकिन एक ही समय पर दिमाग को 2-3 जगह चलाने से बेहतर होगा कि कंपनी के अधिकारी बैठकर और सोच समझकर आगे के प्लांस तैयार करें।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका रेसलमेनिया में जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है

# सभी को सुरक्षित रखने के लिए

सुरक्षा पहली प्राथमिकता
सुरक्षा पहली प्राथमिकता

रोमन रेंस द्वारा रेसलमेनिया 36 से नाम वापस लेने की इच्छा जाहिर करने के बाद अब द मिज़ की तबीयत भी इन दिनों कुछ अच्छी नहीं है। हर जगह लोग खुद को क्वारनटीन किए हुए हैं इसलिए WWE सुपरस्टार्स को सुरक्षित रखने के लिए ये कदम उठाया जाना चाहिए।

अगर ये जबरदस्ती इवेंट्स के आयोजन का दौर जारी रहा तो आगे चलकर अन्य सुपरस्टार्स की तबीयत भी खराब हो सकती है और वैसे भी WWE में सैंकडों लोग काम करते हैं और उन सभी का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है।

# लॉन्ग-टर्म प्लांस पर काम करने की जरूरत है

vince mcmahon
विंस मैकमैहन

ये बात अब किसी से छिपी नहीं है कि WWE को फिलहाल लॉन्ग-टर्म प्लांस पर काम करने की सख्त जरूरत है और हर हफ्ते 7 घंटे की प्रोग्रामिंग के साथ वो नए प्लांस के बारे में ठंडे दिमाग से नहीं सोच सकते।

ये समस्या केवल रॉ और स्मैकडाउन में ही नहीं बल्कि कंपनी की सभी ब्रांड्स के साथ है। इस एक ब्रेक से ना केवल रॉ और स्मैकडाउन बल्कि 205 लाइव और NXT को भी एक फ्रेश स्टार्ट दिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 के बाद अंडरटेकर के लिए 5 बड़े मुकाबले

# फैंस के मन में WWE की अहमियत कम हुई है

WWE fans
WWE फैंस

दुनिया में ऐसे करोड़ों फैंस मौजूद हैं जो AEW और NJPW के बजाय WWE को ही देखना पसंद करते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय में ये बात गौर करने वाली रही है कि अधिकतर फैंस स्टोरीलाइंस से खुश नहीं हैं।

एक समय हुआ करता था जब लोग अगले शो का बेसब्री से इंतज़ार करते थे लेकिन अब WWE के फैंस कहीं ना कहीं टूट रहे हैं। COVID-19 महामारी विंस मैकमैहन के लिए संभलने का समय है, ब्रेक लेकर वो सभी को सुरक्षित रख सकते हैं और नए आयडिया को भी जन्म दे सकते हैं।