WWE हर साल NXT ब्रांड में अच्छा काम करने वाला रेसलर्स को मेन रोस्टर में ड्राफ्ट कर देती है ताकि फैंस को नई फ्यूड और नई स्टोरीलाइन देखने को मिल सके। पिछले कुछ महीनों से कंपनी पूर्व NXT रेसलर्स एलिस्टर ब्लैक और एंड्राडे को बहुत ज्यादा पुश दे रही है। इन काबिल रेसलर्स को पुश मिलने से सभी फैंस बहुत खुश है।
एंड्राडे इस समय US चैंपियन है। इन्होंने इस टाइटल को कंपनी के लाइव इवेंट में रे मिस्टीरियो को हराकर जीता था। वहीं दुसरे और एलिस्टर ब्लैक भी मेन रोस्टर में अच्छा काम कर रहे है। एलिस्टर ब्लैक का गिमिक सभी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें: ब्रे वायट के नए गिमिक द फीन्ड की 5 सबसे बड़ी कमजोरियां
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारें में बात करेंगे कि क्यों एलिस्टर ब्लैक को यूएस चैंपियनशिप के लिए वर्तमान यूएस चैंपियन एंड्राडे को चैलेंज करना चाहिए।
#5 एंड्राडे को बेहतरीन फ्यूड चाहिए
एंड्राडे ने इस चैंपियनशिप को पिछले साल के दिसंबर महीने में कंपनी के लाइव इवेंट में जीता था। एंड्राडे के चैंपियनशिप जीतने पर सभी फैंस ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था क्योंकि कंपनी के लाइव इवेंट में नए चैंपियन बहुत कम देखने को मिलते है।
इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद उन्होंने रे मिस्टेरियो और हम्बर्टो करिलो के साथ कुछ मैच में मुकाबला किया था। इस समय एंड्राडे के पास अच्छी फ्यूड की कमी है और इस कमी को एलिस्टर ब्लैक पूरा कर सकते है। अगर इन दोनों रेसलर्स के बीच मैच देखने को मिलता है तो फैंस को एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।
# 4 एलिस्टर ब्लैक को एक नई प्रतिद्वंदी की जरूरत है
एलिस्टर ब्लैक ने जब NXT ब्रांड से मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तब सभी फैंस को यह लग रहा था कि आने वाले समय में वह कंपनी के टॉप रेसलर्स में से एक होंगे। कंपनी द्वारा बुक किए गए अधिकतर मैच में इन्होंने जीत हासिल की और यह सभी मैच फैंस को बहुत पसंद आए।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया और वो अब कहां है?
एलिस्टर ब्लैक को फैंस के बीच और लोकप्रिय करने के लिए कंपनी को इन्हें US चैंपियनशिप के लिए एंड्राडे के साथ स्टोरीलाइन में शामिल करना चाहिए और ऐसा करने पर एलिस्टर को भी अच्छी प्रतिद्वंद्विता मिल जाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं