रेसलमेनिया 36 के बाद पहला स्मैकडाउन एपिसोड भी कई मायनों में धमाकेदार साबित हुआ है। इसी दौरान शिंस्के नाकामुरा पर जीत दर्ज कर चुके ब्रॉन स्ट्रोमैन के सेलिब्रेशन सैगमेंट में ब्रे वायट ने दखल दिया था।
वायट ने स्ट्रोमैन को उनके यूनिवर्सल टाइटल के लिए चुनौती दी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारण आपके सामने रख रहे हैं कि वायट को स्ट्रोमैन को चुनौती क्यों नहीं देनी चाहिए थी।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो साल 2020 में WWE छोड़ चुके हैं
# द फीन्ड का कैरेक्टर हमेशा टाइटल का पीछा नहीं कर सकता
द फीन्ड कैरेक्टर किसी सामान्य सुपरस्टार से काफी अलग है और उनका सबसे बड़ा लक्ष्य अपने पुराने प्रतिद्वंदियों से बदला पूरा करना है। हालांकि ये समझ पाना समझ से परे हैं कि उन्होंने स्ट्रोमैन को टाइटल के लिए चैलेंज क्यों किया है और वो चैंपियन बनने से ज्यादा बदला लेने पर सबसे ज्यादा फ़ोकस कर रहे हैं।
# दोनों में से अभी हार किसी के लिए अच्छी नहीं
फिलहाल WWE के सामने सबसे बड़ी मुसीबत ये है कि स्ट्रोमैन और वायट में से कोई भी हार झेलने की स्थिति में नहीं हैं। द फीन्ड को कुछ समय पहले ही सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग के हाथों हार मिली है, इसलिए एक और हार से उन्हे काफी अधिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। वहीं स्ट्रोमैन अभी-अभी चैंपियन बने हैं और इस हार से उनके कैरेक्टर को ही नहीं पूरे करियर को ठेस पहुँच सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# द फीन्ड को पार्ट-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभानी चाहिए
द फीन्ड एक स्पेशल कैरेक्टर हैं और उन्हें लैसनर की तरह पार्ट-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभानी चाहिए। हम पार्ट-टाइम चैंपियंस का समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन द फीन्ड को और भी सफल बनाने के लिए WWE को ऐसा करना जरूरी है। उनका दूसरों से अलग बने रहना आवश्यक है और ऐसा कर ही वो कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
# दूसरे सुपरस्टार्स को भी मौका देना चाहिए
WWE रोस्टर काफी बड़ा है और ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं जो टाइटल शॉट मिलने के हकदार हैं। अन्य सुपरस्टार्स को मौका देने से उन्हें भी मेन इवेंट सुपरस्टार बनाया जा सकता है।
वो ना केवल मॉन्स्टर अमंग मेन को चुनौती दे सकते हैं बल्कि केवल एक टाइटल शॉट से ही उनका करियर संवर सकता है। शेमस, जैफ हार्डी और किंग कॉर्बिन जैसे मुख्य सुपरस्टार्स उनके लिए बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते थे।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को कड़ी चुनौती दे सकते हैं
# ये मैच किसी बड़े इवेंट में होना चाहिए था
ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फ्यूड का फैसला अच्छा है लेकिन इनके बीच ये मुकाबला किसी बड़े शो का मेन इवेंट बनने का हकदार है। समरस्लैम 2020 इसके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता था।
बिना क्राउड के इस मैच को फैंस द्वारा अच्छा रिस्पांस भी नहीं मिल पाएगा। ये दोनों पूर्व साथी रहे हैं और इनके बीच दुश्मनी को लंबा भी खींचा जाना चाहिए था, ऐसे करने से क्राउड का रिस्पांस बिना कोई संदेह एक यादगार लम्हा बन सकता था।