रेसलमेनिया 36 के बाद पहला स्मैकडाउन एपिसोड भी कई मायनों में धमाकेदार साबित हुआ है। इसी दौरान शिंस्के नाकामुरा पर जीत दर्ज कर चुके ब्रॉन स्ट्रोमैन के सेलिब्रेशन सैगमेंट में ब्रे वायट ने दखल दिया था।वायट ने स्ट्रोमैन को उनके यूनिवर्सल टाइटल के लिए चुनौती दी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारण आपके सामने रख रहे हैं कि वायट को स्ट्रोमैन को चुनौती क्यों नहीं देनी चाहिए थी।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो साल 2020 में WWE छोड़ चुके हैं# द फीन्ड का कैरेक्टर हमेशा टाइटल का पीछा नहीं कर सकता"You have something that I want back... and it's right there on your shoulder."#SmackDown #FireflyFunHouse @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/JgsnBbpkYM— WWE (@WWE) April 11, 2020द फीन्ड कैरेक्टर किसी सामान्य सुपरस्टार से काफी अलग है और उनका सबसे बड़ा लक्ष्य अपने पुराने प्रतिद्वंदियों से बदला पूरा करना है। हालांकि ये समझ पाना समझ से परे हैं कि उन्होंने स्ट्रोमैन को टाइटल के लिए चैलेंज क्यों किया है और वो चैंपियन बनने से ज्यादा बदला लेने पर सबसे ज्यादा फ़ोकस कर रहे हैं।# दोनों में से अभी हार किसी के लिए अच्छी नहींWe’re going to witness this again on #SmackDown! #WWE #SmackDownOnFox pic.twitter.com/H6TQGG6nwo— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) April 11, 2020फिलहाल WWE के सामने सबसे बड़ी मुसीबत ये है कि स्ट्रोमैन और वायट में से कोई भी हार झेलने की स्थिति में नहीं हैं। द फीन्ड को कुछ समय पहले ही सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग के हाथों हार मिली है, इसलिए एक और हार से उन्हे काफी अधिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। वहीं स्ट्रोमैन अभी-अभी चैंपियन बने हैं और इस हार से उनके कैरेक्टर को ही नहीं पूरे करियर को ठेस पहुँच सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं