डब्लू डब्लू ई (WWE) का प्रीमियर वीक अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। पिछले हफ्ते के रोमांच को आगे बढ़ाते हुए कंपनी इस हफ्ते स्मैकडाउन से ही ड्राफ्ट की शुरुआत करने वाली है जो बाद में रॉ का हिस्सा होगा। इस समय कई रेसलर्स ये भी नहीं जानते कि वो किस शो का हिस्सा होंगे। ये एक अजीब सी स्थिति है जिसको लेकर सभी सस्पेंस में हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्रे वायट के किरदार द फीन्ड को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। ब्रे ना केवल मार्केटिंग में जीनियस हैं बल्कि उन्हें मालूम है कि अपने किरदार का प्रमोशन कैसे करना है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम टायसन फ्यूरी के मैच को टीज किया गया
अब सारी कहानियां उन्हीं के इर्द गिर्द घूम रही हैं तो ऐसे कयास हैं कि वो स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे। इसके कई कारण उभरकर आते हैं, जिनमें से कुछ सही तो कुछ कोरी कल्पना लगते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आखिरकार क्यों ब्रे स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे।
#5 फॉक्स उनके किरदार के लिए बेहतर ऑडियंस प्रदान करेगी
इस शो के प्रीमियर वाले एपिसोड के बिल्डअप के दौरान फैंस को कुछ ऐसे प्रोमोज देखने को मिले जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि ब्रे स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे। एक प्रमुख बात ये है कि ब्रे के किरदार में दम है और फॉक्स के पास ऑडिएंस। जब ये दोनों साथ में आएंगे तो उससे फैंस को सिर्फ फायदा होगा और यही तो वो चाहते हैं। जिस तरह का मैच हैल इन ए सैल में हुआ है उससे इनके किरदार को उबरने के लिए एक नए प्लेटफॉर्म की जरूरत होगी और स्मैकडाउन उसके लिए एक सही विकल्प है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं