एलिस्टर ब्लैक के स्मैकडाउन में पहले विरोधी की घोषणा हो गई है जो उन्हें एक्सट्रीम रूल्स में चैलेंज करेंगे। वो और कोई नहीं बल्कि स्विस सुपरमैन सिजेरो हैं। इस बात की घोषणा स्मैकडाउन के दौरान की गई। जिस समय ये सैगमेंट शुरू हुआ उस वक्त एलिस्टर अपने विरोधी को चेतावनी दे रहे थे कि तभी सूट बूट में एक रेसलर कैमरे के सामने रखी कुर्सी के इर्द गिर्द चलने लगा।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई और शुभकामनाएंये देखकर एलिस्टर ठिठक गए और उन्होंने अपने विरोधी के बारे में अनुमान लगाना शुरू किया। अगर आप ये सोच रहे हैं कि आखिरकार सिजेरो को ही इसके लिए क्यों चुना गया तो हम आपको बताते हैं।#5 सिजेरो को सिंगल्स पुश मिल रहा है@WWECesaro faced No Way Jose tonight #Cesaro #CesaroSection #RAW pic.twitter.com/BfjzqcbEEd— Cesaro-Source.Com (@CesaroSource) July 9, 2019अगर आपने पिछले कुछ हफ्तों के शो देखे हों तो आप ये अनुमान लगा सकते थे कि सिजेरो को काफी पुश किया जा रहा है। फिर चाहे वो नो वे होज़े के खिलाफ उनकी जीत हो या फिर उनके प्रोमोज, वो हर तरफ सिर्फ सबको इम्प्रेस ही कर रहे हैं।आप नो वे होज़े पर उनकी जीत को शायद उतनी अहमियत ना दें लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि सिज़ारो को पुश मिल रहा था और ये एक अच्छा कदम है।शेमस वापसी के लिए तैयार हैं लेकिन इसके बावजूद इन्हें उनके साथ टीमअप नहीं किया जा रहा है। ये इस बात को कंफर्म करता है कि सिजेरो को एक सिंगल्स पुश दी जा रही है ताकि ये जबरदस्त एक्शन और अच्छा काम कर सकें।एक्सट्रीम रूल्स एक ऐसा मौका है जिससे सिजेरो का करियर ग्राफ ऊपर ही जाएगा और ये एक अच्छी बात है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं