#4 वह वर्तमान वर्ल्ड टाइटल सीन में फिट नहीं बैठते
अगर पंक वापसी कर रॉयल रम्बल मैच जीत भी जाते हैं तो क्या वह वर्तमान वर्ल्ड टाइटल सीन में फिट बैठेंगे। अगर वह यह मैच जीतकर रेसलमेनिया में द फीन्ड को चैलेंज करते हैं तो रेसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर पंक के हारने से फैंस नाराज़ हो जाएंगे, वहीं द फीन्ड का भी हारना सही नहीं होगा।
वहीं दूसरी तरफ पंक का ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड का मतलब बनता है, क्योंकि अतीत में भी ये दोनों दुश्मन रह चुके हैं। लेकिन क्या WWE पंक के खिलाफ ब्रॉक लैसनर को रेसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज में हराना चाहेगी, शायद नहीं।
#3 सैथ रॉलिंस स्टोरीलाइन
जब से पंक WWE बैकस्टेज शो में वापसी की है तभी से सैथ रॉलिंस रेसलमेनिया में पंक के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अब जबकि द आर्किटेक्ट हील टर्न ले चुके हैं वह 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' के लिए बिलकुल सही प्रतिद्वंदी रहेंगे।
WWE इस फ्यूड की शुरुआत रॉयल रम्बल में कर सकती है जहां सैथ रॉलिंस बेईमानी से सीएम पंक को एलिमिनेट कर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। पंक एक बार फिर गलत तरीके से एलिमिनेट होने पर काफी गुस्सा होंगे और वह रेसलमेनिया के लिए रॉलिंस के लिए चैलेंज कर सकते हैं।