5 कारण क्यों रॉयल रम्बल 2020 मैच में सीएम पंक की जीत नहीं होनी चाहिए

सीएम पंक
सीएम पंक

#2 वह पार्ट-टाइमर के रूप में काम करेंगे

ब्रॉक लैसनर & सीएम पंक
ब्रॉक लैसनर & सीएम पंक

फैंस लैसनर को इसलिए नापसंद करते हैं क्योंकि वह केवल बड़े पीपीवी में ही नजर आते हैं। इसी प्रकार अगर पंक भी रॉयल रम्बल मैच जीतने के बाद रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनते हैं तो उस वक्त तो उनके फैंस को काफी ख़ुशी होगी।

लेकिन आपको बता दें कि पंक 41 साल के हो चुके हैं और अगर उनकी वापसी भी होती है तो वह पार्ट-टाइमर के रूप में काम करेंगे। इसलिए फैंस नहीं चाहेंगे कि पंक भी चैंपियन बनने के बाद लैसनर की ही तरह सिर्फ बड़े पीपीवी में दिखें।

#1 रॉयल रम्बल मैच जीतने के लिए उनसे बेहतर कई दावेदार मौजूद हैं

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

सीएम पंक के वापसी कर रॉयल रम्बल मैच जीतने की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उनके कारण कई यंग और उनसे ज्यादा डिजर्विंग सुपरस्टार्स के हाथों से एक और मौका छीन जाएगा, जिन्होंने कंपनी में खुद को स्थापित करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है।

केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स काफी कड़ी मेहनत कर टॉप पर पहुंचे हैं इसलिए इस वक़्त पंक से ज्यादा इन सुपरस्टार्स को जीत की सख्त जरुरत है और रॉयल रम्बल मैच में जीत से इन सुपरस्टार्स को जरुर काफी फायदा होगा।