भले ही ज्यादातर WWE फैंस एम्ब्रोज़ के हील टर्न की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन जब ऐसा हुआ तो फैंस फिर भी चौक गए थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि एम्ब्रोज़ का हील टर्न सबसे चौंकाने वाले समय में हुआ था। किसी ने उम्मीद तक नहीं की होगी कि रोमन के जाने के तुरंत बाद एम्ब्रोज़ द शील्ड को तोड़ देंगे। हालांकि, इसका फायदा WWE ने उठाकर एम्ब्रोज़ को एक बड़ा विलेन बना दिया।
फैंस बस इस बात को जानना चाहते थे कि एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस को धोखा क्यों दिया और शायद अगले हफ्ते इसका जवाब भी हमें मिल जायेगा। रोमन रेंस के जाने से रॉलिंस को काफी दुख भी हुआ था और इस कारण वह रो भी पड़े थे लेकिन तभी शो के अंत में एम्ब्रोज़ ने अपना हील टर्न किया और ये बताया कि वह 4 साल पहले हुई घटना के लिए कभी भी रॉलिंस को माफ़ नहीं करेंगे।
आइए जानते हैं ऐसे 5 बड़े कारण जिनसे पता लगता है कि एम्ब्रोज़, रॉलिंस को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
#5 एम्ब्रोज़ ने कभी भी रोमन रेंस को धोखा नहीं दिया
रोमन और एम्ब्रोज़ ने एक दूसरे का सामना कई बार किया लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों एक दूसरे से गुस्सा थे। हालांकि, ऐसा रॉलिंस के लिए नहीं कहा जा सकता है। अपने सेग्मेंट्स के दौरान एम्ब्रोज़ ने हमेशा ही रॉलिंस की ग़लतियाँ खोजी हैं।
एम्ब्रोज़ के चोटिल होने के बाद रोमन रेंस ने ही समोआ जो से बदला लिया उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हराया था। हालांकि ऐसा सैथ रॉलिंस ने कभी भी नहीं किया था।
जब रोमन ने अपनी बीमारी के बारे में सभी को बताया तब एम्ब्रोज़ अपना हील टर्न कर सकते थे लेकिन उन्होंने मेन इवेंट तक का इंतज़ार किया जहां रोमन नहीं थे। इससे पता लगता है कि वह रॉलिंस से ही गुस्सा थे ना कि रोमन रेंस से।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#4 सैथ रॉलिंस ने एम्ब्रोज़ के जाने के तुरंत बाद जेसन जॉर्डन को अपना पार्टनर बना दिया
पिछले साल दिसंबर में डीन एम्ब्रोज़ चोटिल हो गए थे और इस कारण वह 9 महीनों तक कंपनी से बाहर रहे और इसके बाद इस साल समरस्लैम से पहले अपनी वापसी की ताकि रॉलिंस को थोड़ी मदद मिल सके। हालांकि एक बात को हम नहीं भूल सकते कि जब एम्ब्रोज़ चोटिल हुए तब रॉलिंस ने तुरंत ही जेसन को अपना नया पार्टनर बना लिया था।
इस कारण डीन उनसे गुस्सा हो सकते हैं और ये उनके हील टर्न के पीछे एक बड़ा कारण भी हो सकता है। जब ड्रू मैकइंटायर ने इन सब चीज़ों को बोल कर एम्ब्रोज़ को पुरानी बातें याद दिलाईं तब यह साफ़ हो गया था कि अब एम्ब्रोज़ अपना हील टर्न ज़रूर करेंगे लेकिन सही समय को देखकर।
यह हफ्ता उनके हील टर्न के लिए एक अच्छा समय भी था क्योंकि इससे उन्हें फैंस की तरफ से काफी नफरत मिलती।
#3. सभी सेग्मेंट्स में एम्ब्रोज़ ने सिर्फ यही बताया कि वह रॉलिंस के ऊपर भरोसा नहीं करते हैं
जब रॉलिंस ने द शील्ड को धोखा दिया था तब सिर्फ एम्ब्रोज़ ही थे जिन्हे अपना नाम बनाने के काफी दिक्कत हो रही थी। रोमन रेंस हमेशा से ही कंपनी के बड़े रैसलर थे और वहीं रॉलिंस का करियर काफी अच्छा बन चुका था।
जब द शील्ड एक बार फिर से जुड़ रही थी तब एम्ब्रोज़ ने एक ही चीज़ कही कि वह कभी भी रॉलिंस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर सकते हैं।
मई 2017 में इन्होंने रॉलिंस का एक बैकस्टेज इंटरव्यू भी लिया था और इसमें उन्होंने कहा कि वह कभी भी नहीं चौकेंगे अगर रॉलिंस कुछ अलग कर बैठें जैसा उन्होंने 4 साल पहले द शील्ड को तोड़ते वक़्त किया था। इन सब से हम यह जान सकते हैं कि एम्ब्रोज़ कभी भी रॉलिंस पर भरोसा नहीं करते थे।
#2 एम्ब्रोज़ ने मनी इन द बैंक भी सैथ रॉलिंस के ऊपर कैश-इन किया था
साल 2016 के मनी इन द बैंक पे पर व्यू में रॉलिंस का मुकाबला रोमन रेंस के साथ WWE वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस रात को ही एम्ब्रोज़ ने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस को जीता और एक मौका पाया वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतने का।
मनी इन द बैंक में रॉलिंस ने रोमन को हराकर WWE वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप को जीत ली थी लेकिन तभी डीन एम्ब्रोज़ ने आकर अपना ब्रीफ़केस कैश इन किया और नए वर्ल्ड चैंपियन बन गए।
एक ही रात में हमें 3 वर्ल्ड चैंपियन देखने को मिले थे लेकिन इससे भी जरूरी बात ये है कि एम्ब्रोज़ ने ब्रीफ़केस तभी कैश इन किया जब रॉलिंस ने मुकाबला जीत लिया था। इससे पता लगता है कि एम्ब्रोज़ को चैंपियनशिप को जीतने से ज्यादा रॉलिंस से बदला लेना चाहते थे।
#1 वह नहीं भूल सकते कि 2 जून 2014 की रात को क्या हुआ था
यह वही तारीख है जब द शील्ड टूटी थी। कुछ समय पहले ही इस टीम ने एवोल्यूशन को हराया था और इसके बाद हमें रॉलिंस अपने ही साथियों को धोखा देते हुए नज़र आए।
ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन रिंग के बाहर खड़े थे और तभी रॉलिंस चेयर से एम्ब्रोज़ पर हमला करते हैं। पूरा WWE यूनिवर्स ये देखकर चौक गया था और इसके बाद रॉलिंस ने लगातार अपने साथियों पर हमला किया। इसके बाद वह द अथॉरिटी के साथ मिल गए और सबसे सफल हील रैसलर भी बने।
रोमन ने बाद में चलकर रैंडी के साथ दुश्मनी शुरू की लेकिन एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस के साथ दुश्मनी की। इतने समय तक वह सिर्फ इसलिए रुके रहे क्योंकि वह एक सही समय का इंतज़ार कर रहे थे। इससे पता लगता है कि उन्हें रेंस से नहीं बल्कि सिर्फ रॉलिंस से दिक्कतें थी। वह नहीं भूल पा रहे थे कि किस तरह रॉलिंस ने उनको धोखा दिया था।