रॉ (RAW) ने एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने गोल्डबर्ग (Goldberg) के चैलेंज को स्वीकारा। अब दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी में मैच होने वाला है। हर कोई इस समय मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि गोल्डबर्ग ने काफी समय बाद वापसी की है।
पिछले हफ्ते RAW के खास एपिसोड में कीथ ली और ड्रू मैकइंटायर के बीच मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। मैच के बाद गोल्डबर्ग ने अपनी चौंकाने वाली वापसी की थी और ड्रू को टाइटल के लिए चैलेंज किया था।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों गोल्डबर्ग को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बजाय रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए था
उस समय उन्होंने चैलेंज का कोई जवाब नहीं दिया था। वो कोविड की वजह से RAW में नजर नहीं आए थे और कुछ समय बाद उनकी वापसी होगी। खैर, RAW में उन्होंने वीडियो पैकेज द्वारा गोल्डबर्ग के चैलेंज को स्वीकारा। कई लोग इस मैच से खुश नहीं है। खैर, कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से WWE को इस ड्रीम मुकाबले को इस समय बुक नहीं करना चाहिए था।
5- गोल्डबर्ग से WWE में हार के बाद सुपरस्टार्स की अहमियत कम हो जाती हैं
गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच होने वाला है। अगर यहां पूर्व WCW स्टार की जीत होती हैं तो मैकइंटायर के उभरते हुए करियर पर काफी प्रभाव पड़ेगा। इसके पहले गोल्डबर्ग की वजह से केविन ओवेंस और द फीन्ड का करियर भी कुछ समय के लिए रुक गया था।
अभी तक दोनों सुपरस्टार्स पहले की तरह प्रभावशाली नहीं बन पाए हैं। ऐसे में अगर गोल्डबर्ग Royal Rumble में ड्रू को हरा देते हैं तो उनके करियर पर प्रभाव पड़ने का खतरा रहेगा। इसके चलत्ते अगर इस समय ये मैच नहीं तय होता तो ये काफी अच्छी चीज़ होती।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।