रैंडी ऑर्टन ने सऊदी अरब के जेद्दाह के किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए सुपर शोडाउन इवेंट में अपने मेंटर ट्रिपल एच को हराते हुए तूफानी जीत दर्ज की।
इस मैच में ये दोनों ही सुपरस्टार्स चीजों को एक नए स्तर पर ले गए और इन दोनों ही ने एक-दूसरे पर अपने सारे फिनिशर मूव्स की बरसात कर दी। इसके अलावा द किंग ऑफ़ किंग्स ने द अपैक्स प्रिडेटर को धराशाई करने के लिए कमेंटरी टेबल का भी इस्तेमाल कर लिया। चीजें किसी भी तरफ जा सकती थी, लेकिन आखिरकार यह वाइपर की रात थी और उन्होंने ट्रिपल एच को RKO देकर नीचे गिरा दिया।
ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन दोनों को ही बड़े मैच जीतने के लिए जाना जाता है और यही कारण है कि इन दोनों का WWE में शानदार करियर रहा है, इसके साथ ही दोनों ही सुपरस्टार्स कई बार WWE और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को जीत चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पाँच कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों रैंडी ऑर्टन इस मैच में ट्रिपल एच को हराने में कामयाब रहें।
#5. द गेम को अब जीत की जरुरत नहीं
ट्रिपल एच के लिए WWE में कुछ पाने को बचा नहीं है। WWE में अपने शानदार करियर के दौरान ट्रिपल एच 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा द गेम इंटरकॉन्टिनेंटल, टैग-टीम और यूरोपियन चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। इसके साथ ही वह दो बार के रॉयल रम्बल विनर और 1997 में किंग ऑफ़ द रिंग का ख़िताब भी जीत चुके हैं।
सीधे शब्दों में कहा जाए तो ट्रिपल एच को जेद्दाह में जीत की आवश्यकता नहीं थी। रैसलमेनिया 35 में बतिस्ता को हराने के बाद अगर ट्रिपल एच सुपर शोडाउन में एवोल्यूशन के एक और सदस्य को हराते तो वह थोड़े स्वार्थी दिखते।
यह भी पढ़े: विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार को अनस्क्रिप्टेड प्रोमो देने की खुली छुट दी
सुपर शोडाउन में हुए मैच में ट्रिपल एच से ज्यादा रैंडी ऑर्टन को जीत की सख्त जरुरत थी और यह जीत जरुर ऑर्टन के करियर के लिए फायदेमंद होगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4. ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं
ऑनस्क्रीन, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच कई सालों से एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते आ रहे हैं और रैसलमेनिया 25 में इन दोनों के बीच हुए भिड़त को कौन भूल सकता है।
आपको बता दे, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच काफी अच्छे दोस्त हैं और ट्रिपल एच ने ही रैंडी ऑर्टन को एवोल्यूशन का हिस्सा बनाते हुए उन्हें मेन रोस्टर में बड़ा ब्रेक दिया था।
2013-14 में अथॉरिटी के रूप में इन दोनों का रीयूनियन हुआ, जहां किंग ऑफ़ किंग्स ने एक बार फिर वाइपर की मदद की।
अगर देखा जाए तो सुपर शोडाउन में ट्रिपल एच के हार के लिए शायद ऑर्टन जिम्मेदार हो। यह हो सकता है कि ऑर्टन ने लंबे समय से उनके दोस्त रहे ट्रिपल एच को इस मैच में हारने के लिए मना लिया हो। कारण चाहे जो कुछ भी हो, यह स्पष्ट है कि ट्रिपल एच अपने दोस्त रैंडी ऑर्टन की मदद करके काफी खुश होंगे।
#3. द गेम पहले भी ऑर्टन को कई बार हरा चुके हैं
समरस्लैम 2004 में रैंडी ऑर्टन ने इतिहास रच दिया, जब वह मात्र 24 साल की उम्र में WWE इतिहास में सबसे युवा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।
मात्र 28 दिनों बाद ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। इस करारी हार के बाद, एक बार फिर चैंपियन बनने के लिए रैंडी ऑर्टन को तीन साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।
नो मर्सी 2007 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के कुछ मिनट बाद रैंडी ऑर्टन एक बार फिर ट्रिपल एच के हाथों अपना टाइटल हार गए। तो क्या ट्रिपल एच का रैंडी ऑर्टन को हराकर एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनना एक संयोग मात्र था?
द गेम ने तीसरी बार भी रैंडी ऑर्टन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त किया और देखा जाए तो ट्रिपल एच ही ज्यादातर समय रैंडी ऑर्टन पर हावी रहे हैं, इसलिए सुपर शोडाउन में मिली ये जीत रैंडी ऑर्टन के लिए और भी जरूरी थी।
#2.फुल-टाइम रैसलर ने पार्ट-टाइमर को हराया
WWE यूनिवर्स एक ऐसे लोगों का समूह है कि अगर WWE में उन्हें कोई बात अच्छी नहीं लगती तो वो यह सुनिश्चित करेंगे कि वो बात आपको पता चल जाए।
WWE यूनिवर्स की सबसे बड़ी शिकायत यह है कि पार्ट-टाइम रैसलर्स जैसे कि द अंडरटेकर, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर को WWE में फुल-टाइम रैसलर्स से ज्यादा तवज्जो मिलती है।
हालांकि, ऑर्टन अब पहले जितनी रैसलिंग नहीं करते हैं, फिर भी उन्हें एक फुल-टाइम रैसलर माना जाता है, जबकि ट्रिपल एच साल में दो-से-तीन बार ही WWE में रैसलिंग करते हुए नजर आते हैं।
रैंडी ऑर्टन की ट्रिपल एच पर इस जीत के जरिए WWE दर्शकों को यह बताना चाहती है कि वह अभी भी फुल-टाइम रैसलर को पार्ट-टाइम रैसलर से ज्यादा तवज्जो देती है। ऑर्टन की जीत WWE में लॉकर रूम में मौजूद सभी फुल-टाइम रैसलर के लिए संदेश है, जहां कई रैसलर WWE छोड़ने का विचार कर रहे हैं, कंपनी चाहती है कि वो यहाँ रुके।
#!. ऑर्टन को मेन इवेंट स्टार के रूप में बड़ा पुश मिलेगा
अगर ट्रिपल एच सुपर शोडाउन में रैंडी ऑर्टन को हरा देते तो उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होता। भले ही यह काफी बड़ी जीत होती, लेकिन उनके पार्ट-टाइमर होने के नाते फैंस को उनको अगला मैच लड़ते हुए देखने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता।
हालांकि, यह जीत रैंडी ऑर्टन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी और इसका पता हमें जल्द चल जायेगा।अपने मेंटर पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद, ऑर्टन के पास WWE चैम्पियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर माने जाने का एक वास्तविक कारण है।
रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियनशिप जीते हुए दो साल से ऊपर हो चुके हैं और यह जीत उन्हें एक बार फिर मेन इवेंट में वापस ला सकती है। यह कितनी बड़ी विडंबना होगी, कि 14 बार के विश्व चैंपियन पर ऑर्टन की जीत वाइपर को उनके अपने 14 वें WWE वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने में मदद करे?