जॉन मोक्सली ने WWE छोड़ने के बाद कई पोडकास्ट इंटरव्यू के जरिये यह साफ़ कर दिया है कि विंस मैकमैहन को WWE में चल रही छोटी-से-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा और खासकर प्रोमोज़ का। WWE के चेयरमैन चाहते हैं कि WWE सुपरस्टार्स स्क्रिप्ट का सख्ती से पालन करें और जो भी सुपरस्टार उनके द्वारा दी गई स्क्रिप्ट से अलग हटकर प्रोमो कट करता है, उसे विंस मैकमैहन के गुस्से का सामना करना पड़ता है।
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने रैसलमेनिया 33 के बाद वापसी कर रहे गोल्डबर्ग को स्क्रिप्ट से हटकर प्रोमो कट करने की इजाजत दी है।
WWE आज यानी 7 जून को सऊदी अरब के जेद्दाह में एक बड़े इवेंट का आयोजन करने वाली है। सुपर शोडाउन ऐसा तीसरा इवेंट है, जिसका आयोजन WWE सऊदी अरब में करने वाली है। इसी इवेंट में गोल्डबर्ग पहली बार द अंडरटेकर का सामना करने वाले हैं और अगर इस मैच को सुपर शोडाउन का सबसे बड़ा मैच कहा जाए, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
गोल्डबर्ग पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ा था। आपको बता दें कि इसी मैच में लैसनर, गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। अगर अंडरटेकर की बात की जाए तो उन्होंने पिछले साल क्राउन ज्वेल में केन के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के खिलाफ मैच लड़ा था।
ब्रायन अल्वारेज़ ने रैसलिंग ऑब्जर्वर लाइव पर बताया कि WWE ने गोल्डबर्ग के वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें प्रोमोज में अपने शब्दों को इस्तेमाल करने की इजाजत दे रखी है और 5 जून को हुए स्मैकडाउन लाइव में गोल्डबर्ग ने अपने प्रोमो में जो कुछ भी कहा, वो खुद उनके शब्द थे और यह किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था।
यह भी पढ़े: फ्लाइट में सोते हुए जिंदर महल ने गंवाई अपनी चैंपियनशिप, बाथरूम में जाकर छुपा चैंपियन
यह काफी दिलचस्प फैसला था, क्योंकि कई और WWE सुपरस्टार्स भी खुद का प्रोमो देना चाहते हैं और बदलते समय के साथ शायद उन्हें भी अनस्क्रिप्टेड प्रोमोज देने की इजाजत मिल जाए। इसके अलावा यह भी संभव है कि WWE बाकी सुपरस्टार्स को अपने प्रोमो देने की कभी इजाजत न दे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं