WWE पेबैक के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के आखिरी क्षणों में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया था। हालांकि WWE ने इस मैच में फीन्ड के कैरेक्टर को कमजोर होने से भी बचाया है क्योंकि रोमन, स्ट्रोमैन को पिन करते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि फीन्ड vs स्ट्रोमैन की दुश्मनी फैंस को बहुत पसंद आ रही थी लेकिन एकदम से रोमन का इस स्टोरीलाइन में शामिल होना क्या एक गलत फैसला नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 बड़ी वजहों के बारे में बताने वाले हैं कि क्यों पेबैक में रोमन रेंस का चैंपियन बनना एक बड़ी गलती है।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में रोमन रेंस के अच्छे दोस्त हैं
रोमन रेंस की जीत के कारण द फीन्ड अपना मोमेंटम खो चुके हैं
द फीन्ड मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर्स में से एक हैं। चाहे वो हील सुपरस्टार की भूमिका निभाते आए हों लेकिन फैंस उन्हें ऑन-स्क्रीन देखना बहुत पसंद करते हैं। वो अभी गोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मिली हार के दौर से बाहर आए ही थे कि तभी एक हफ्ते बाद ही रोमन नए चैंपियन बन गए।
सच्चाई यही है कि रोमन के नए चैंपियन बनने से द फीन्ड अपना मोमेंटम खो चुके हैं और दोबारा अच्छा मोमेंटम प्राप्त कर पाना उनके लिए बहुत मुश्किल होने वाला है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो ब्रॉक लैसनर WWE से जाने के बाद कर सकते हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन को नुकसान हुआ
रोमन रेंस की वापसी से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन धीरे-धीरे हील टर्न लेने के करीब आते जा रहे थे। वहीं उनका द फीन्ड के साथ माइंड गेम्स खेलना भी फैंस को काफी पसंद आ रहा था, जिसमें एलेक्सा ब्लिस अहम भूमिका निभाती नजर आ रही थीं।
दुर्भाग्यवश रोमन के हाथों पिन होने के बाद स्ट्रोमैन के कैरेक्टर को बहुत ठेस पहुंची है। वहीं अब इस बात पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या द मॉन्स्टर अमंग मेन इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने रहेंगे या नहीं। उनका स्वाम्प से जबरदस्त अंदाज में वापस आने का भी अब कोई अर्थ नहीं रह गया है।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद 5 बड़े दुश्मन