WWE Raw में रोमन रेंस पर हुए हमले और मैच ना लड़ने की 5 वजह

Enter caption

हाल ही में हुए फ़ास्टलेन पीपीवी में काफी सारे दर्शक भावुक थे क्योंकि WWE के इतिहास की अब तक की सबसे सफल और सबसे बेहतरीन टैग टीम 'द शील्ड' आखिरी बार रिंग पर रैसलिंग करते हुए दिखाई दी। रोमन रेंस के कैंसर को हराने के बाद हुई जबरदस्त वापसी से दर्शक काफी उत्साहित थे और उन्हें शील्ड के दोबारा रैसलिंग करते हुए देखने की ख़ुशी भी थी, लेकिन उनकी ये ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं तक पाई और शील्ड ने इस हफ्ते आखिरी बार रिंग से स्पीच दी।

शील्ड के तीनों सदस्यों से अलग-अलग तरीके से कंपनी में काम करने का फैसला लिया। इनमे से सैथ रॉलिंस अब रैसलमेनिया में होने वाले ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल मैच की तरफ दर्शकों का ध्यान खीचेंगे। डीन एम्ब्रोज अपने किरदार को आगे बढाएँगे।

रोमन रेंस जिन्हें इस हफ्ते की रॉ में वापस रिंग में एक्शन करने के लिए बुक किया गया था, उनका मैच आखिरी समय में कैंसिल कर दिया गया।

आइये जानते हैं इस अजीबोगरीब फैसले के पीछे की 5 बड़ी वजह:


#5 रोमन रेंस vs मैकइंटायर के लिए स्टोरीलाइन तैयार करना

अब ये बात तो पक्की हो चुकी है कि हमें डीन एम्ब्रोज vs रोमन रेंस, रैसलमेनिया में देखने को नहीं मिलने वाला है क्योंकि लगभग सभी लोगों को ये बात पता चल चुकी है कि कंपनी इन दोनों के बीच रैसलमेनिया में मैच करवाएगी। सभी दर्शक ये मान रहे थे कि फ़ास्टलेन में डीन एम्ब्रोज, रोमन के ऊपर हील टर्न ले लेंगे लेकिन शुक्र है कि कंपनी ने ऐसा कदम नहीं उठाया और इस वजह से पूरे WWE यूनिवर्स को आखिरी बार बेहतरीन नजारा देखने को मिल गया।

अब यह भी स्पष्ट है कि विंस मैकमैहन अपने दो चुने हुए रैसलर, रोमन रेंस और मैकइंटायर को रैसलमेनिया में एक दूसरे से हेड टू हेड करवाएँगे। ये पिछले कई सालों में पहली बार होगा, जब रोमन रेंस रैसलमेनिया के मेन इवेंट में नहीं होंगे और ये काफी बड़ी बात है। मैकइंटायर को रोमन के खिलाफ मौका मिलेगा और वो इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।

इस हफ्ते की रॉ में कंपनी ने इन दोनों रैसलर्स के बीच होने वाली फ्यूड की तैयारी शुरू कर दी है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 ताकि डीन एम्ब्रोज की मैकइंटायर धुनाई कर दें

मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच फ्यूड को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी को पहले कुछ दूसरे काम करने पड़ेंगे जिससे रोमन और मैकइंटायर के बीच फ्यूड सेट हो सके। कोई भी स्टोरीलाइन एक ही रात में नहीं बनाई जा सकती, इसके लिए कई बार कई हफ्तों तक परफॉर्म करना पड़ सकता है।

इन दोनों के मैच से पहले कंपनी को मैकइंटायर को मोमेंटम देना पड़ेगा ताकि वे रोमन के खिलाफ रैसलमेनिया में होने वाले मैच के लिए तैयार हो सकें। इसके लिए कंपनी को मैकइंटायर को डीन एम्ब्रोज को क्राउड के सामने जोरदार हमला और जोरदार धुनाई के लिए तैयार करना होगा। इसके बाद रोमन रेंस के पास मैकइंटायर के ऊपर अटैक करने की एक काफी बड़ी वजह बन जाएगी क्योंकि डीन एम्ब्रोज, रोमन के शील्ड भाई हैं।

इस तरह कंपनी रोमन और मैकइंटायर के बीच फ्यूड सेट करने का प्लान कर सकती है।

#3 ताकि रोमन खुद को बड़े स्टेज पर रैसलिंग करने के लिए बचा सकें

सभी इस बात से वाकिफ हैं कि अधिकांश दर्शक वर्ग ब्रॉक लैसनर के ऑन-स्क्रीन वर्क को पसंद नहीं करते। लोग अब उन्हें देखते हुए बोर हो चुके हैं लेकिन कंपनी अभी भी उन्हें बड़े-बड़े मौकों पर रैसलिंग करने के मौके देने से नहीं चूकती है क्योंकि ब्रॉक लैसनर ही ऐसे शख्स हैं जो इन मौकों के लायक हैं।

WWE चाहे तो रोमन रेंस को किसी भी रॉ के एपिसोड में रैसलिंग करते हुए दिखा सकता है। लेकिन रोमन चाहें तो वे रैसलिंग करने के लिए रैसलमेनिया तक इंतज़ार भी कर सकते हैं। देखा जाए तो रोमन ने फिलहाल ऐसा ही किया है, उन्होंने मैकइंटायर के हमले के बाद लगी चोट का बहाना बनाकर अभी रैसलिंग न करने का फैसला लिया है।

यदि रोमन सीधे रैसलमेनिया में रैसलिंग करते हैं तो रोमन और मैकइंटायर के बीच होने वाला नॉन-टाइटल मैच एक विशेष आकर्षण का बिंदु बन जाएगा क्योंकि दर्शक काफी समय बाद रोमन को सिंगल्स मैच में रैसलिंग करते हुए देखेंगे।

#2 ताकि शील्ड के सदस्य और ज्यादा करीब आ जाएं

इस हफ्ते की रॉ में शील्ड के सदस्य आखिरकार अलग-अलग हो गए और दर्शक ये मान बैठे कि फ़ास्टलेन में हुआ उनका मैच आखिरी मैच होगा लेकिन यदि आपने रॉ देखी होगी तो नोटिस किया होगा कि शील्ड के सदस्य अपने विरोधी के खिलाफ पहले से कहीं ज्यादा एक दूसरे के करीब थे और एकजुट थे। सभी अलग-अलग भले ही हो चुके थे, पर रोमन पर हुए हमले ने उन्हें एक बार फिर करीब ला दिया।

सभी जानते हैं कि रैसलमेनिया से पहले शील्ड का रॉ में एक अंतिम मुकाबला होना तय है और इस आखिरी मुकाबले में शील्ड के सदस्य एक दूसरे के काफी करीब रहना चाहते हैं।

रॉ पर रैसलिंग न करने की वजह से रोमन रेंस को मैकइंटायर ने चोट पहुंचाई और इसी वजह से रोमन रेंस के लिए अपनी वफादारी दिखाने को मजबूर हुए और उन्होंने मैकइंटायर को चैलेंज कर दिया। ये कदम शील्ड को और भी पास लाने के लिए काफी है।

#1 बैरन कार्बिन vs रोमन रेंस के बीच मैच बोरिंग हो जाने के कारण

बैरन कार्बिन और रोमन रेंस एक दूसरे के खिलाफ काफी बेहतरीन तरीके से परफॉर्म करते हैं। बैरन कार्बिन एक इन-रिंग सुपरस्टार के तौर पर जाने जाने लगे हैं और कई लोग ये भी कह सकते हैं कि वे अब रोमन के जितने अच्छे हैं। लेकिन दर्शकों को रोमन रेंस और बैरन कार्बिन के बीच अब तक इतने मैच देखने को मिल चुके हैं कि वे इससे बोर हो चुके हैं।

रॉ में हमेशा पहले घंटे में काफी बड़ी दर्शकों की संख्या रहती है जो दूसरे घंटे में कुछ कम और तीसरे घंटे में तो दर्शकों की संख्या में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिलती है और इसी वजह से कंपनी को दर्शकों को बनाए रखने के लिए तीसरे घंटे में कुछ नया करने की जरूरत है।

बैरन कार्बिन vs रोमन रेंस एक बेहतरीन मैच नहीं बन सकता था, इसके विपरीत एम्ब्रोज vs मैकइंटायर एक रोमांचक मैच साबित हो सकता था।

Quick Links