WWE TLC 2020 पीपीवी अब 2 हफ्ते से भी कम समय दूर रह गया है और इवेंट के मैच कार्ड में अभी तक कुल 5 मुकाबलों को जोड़ा गया है। खास बात ये है कि इन 5 मुकाबलों में से 4 में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा, जिनमें रोमन रेंस का टाइटल डिफेंस मैच भी शामिल है।
रोमन रेंस से लेकर ड्रू मैकइंटायर और साशा बैंक्स को भी साल 2020 के आखिरी पीपीवी में अपने टाइटल्स को डिफेंड करना है। इस बीच रोमन को केविन ओवेंस के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल का बचाव करना होगा।
उन्होंने इसी साल समरस्लैम में वापसी की थी और अब यूनिवर्सल चैंपियन होने के साथ कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक भी बन चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं कि क्यों WWE TLC 2020 में रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस को TLC पीपीवी में हराया है
रोमन रेंस को साल 2020 का अंत एक बड़ी जीत के साथ करने से फायदा होगा
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि TLC साल 2020 का WWE का आखिरी पे-पर-व्यू होगा, यानी मैच कार्ड में शामिल सभी सुपरस्टार्स साल 2020 का अंत एक बड़ी जीत के साथ करना चाहेंगे। हालांकि परिस्थितियां अलग-अलग हो सकती हैं क्योंकि कुछ सुपरस्टार्स एक हार झेल सकते हैं तो कुछ नहीं।
ये भी पढ़ें: WWE TLC मैच के इतिहास के 4 सबसे यादगार और खतरनाक लम्हे
रोमन रेंस फिलहाल उन सुपरस्टार्स में से एक तो बिल्कुल नहीं हैं जिन्हें एक बड़ी हार से कोई नुकसान ना हो। रोमन की विनिंग स्ट्रीक इस समय बेहद तेजी के साथ आगे बढ़ रही है, यानी एक हार से ना केवल उनकी शानदार विनिंग स्ट्रीक का अंत होगा बल्कि उनके हील कैरेक्टर को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
मैच जरूर तगड़ा होगा क्योंकि केविन ओवेंस को भी आसान हार से काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से TLC 2020 में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच को बुक किया गया
TLC 2020 से पहले हार झेल चुके हैं
4 दिसंबर के स्मैकडाउन एपिसोड में रोमन रेंस ने जे उसो के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और ओटिस की टीम का सामना किया। जिसमें रोमन ने अंत में अपना सबमिशन मूव तो लगाया लेकिन उस समय वो लीगल नहीं थे।
इस कारण रोमन और उसो को मैच से डिसक्वालिफ़ाई कर बेबीफेस टीम को विजेता घोषित किया गया। हालांकि मैच में किसी को क्लीन तरीके से जीत नहीं मिली लेकिन रिकॉर्ड बुक में इसे रोमन की हार ही माना जाएगा।
हार चाहे कैसे भी आई हो, वो हार ही होती है। TLC 2020 में अब उन्हें इससे उबरने के लिए जरूर जीत के लिए बुक करना चाहिए, जिससे उनके हील किरदार को कोई ठेस ना पहुंचे।
एक हार से रोमन रेंस का शानदार मोमेंटम बिगड़ सकता है
रोमन रेंस ने समरस्लैम में वापसी के बाद से ही जबरदस्त लय में नजर आए हैं और उनका हील कैरेक्टर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरता आ रहा है। विलन किरदार ही नहीं बल्कि उनकी विनिंग स्ट्रीक भी शानदार रही है और पिछले कई मुकाबलों में उन्हें पिन होते नहीं देखा गया है।
आमतौर पर उसी सुपरस्टार को पिन होने से बचाया जाता है जो कंपनी के लिए बड़े फायदे का सौदा साबित हो रहा हो। यही बात रोमन रेंस पर भी लागू हो रही है। इसलिए एक छोटी हार भी यूनिवर्सल चैंपियन के मोमेंटम को पूरी तरह बिगाड़ सकती है।
#) केविन ओवेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कभी नहीं हराया
केविन ओवेंस को WWE इतिहास का केवल दूसरा यूनिवर्सल चैंपियन होने का गौरव प्राप्त है, जो उन्होंने अगस्त 2016 में जीता था। चैंपियन रहते कई बार उनका सामना उस समय कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार रहे रोमन रेंस से हुआ।
दोनों के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचों की संख्या बढ़ती रही लेकिन सभी में रोमन को हार ही मिलती रही। इस बार द ट्राइबल चीफ के पास इस हार के सिलसिले को समाप्त करने का मौका होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार रोमन रेंस को अपने प्रतिद्वंदी से कहीं बेहतर मोमेंटम प्राप्त है।
#) TLC पीपीवी में अपना रिकॉर्ड अच्छा करने के लिए
वैसे तो TLC मैच काफी समय पहले से होते आ रहे हैं लेकिन TLC को पीपीवी का दर्जा साल 2009 में मिला। 2012 में द शील्ड के डेब्यू के बाद अभी तक रोमन रेंस कुल 4 बार WWE TLC पीपीवी का हिस्सा रहे हैं।
दुर्भाग्यवश रोमन रेंस का नाम इस पीपीवी में सबसे खराब रिकॉर्ड वाले सुपरस्टार्स में से एक है। उन्हें 4 में से पिछले 3 मैचों में लगातार करारी हार झेलनी पड़ी है, इसलिए इस बार केविन ओवेंस को हराने के साथ ही उनका हार का सिलसिला समाप्त हो सकता है।