WWE TLC 2020 पीपीवी अब 2 हफ्ते से भी कम समय दूर रह गया है और इवेंट के मैच कार्ड में अभी तक कुल 5 मुकाबलों को जोड़ा गया है। खास बात ये है कि इन 5 मुकाबलों में से 4 में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा, जिनमें रोमन रेंस का टाइटल डिफेंस मैच भी शामिल है।
रोमन रेंस से लेकर ड्रू मैकइंटायर और साशा बैंक्स को भी साल 2020 के आखिरी पीपीवी में अपने टाइटल्स को डिफेंड करना है। इस बीच रोमन को केविन ओवेंस के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल का बचाव करना होगा।
उन्होंने इसी साल समरस्लैम में वापसी की थी और अब यूनिवर्सल चैंपियन होने के साथ कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक भी बन चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं कि क्यों WWE TLC 2020 में रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस को TLC पीपीवी में हराया है
रोमन रेंस को साल 2020 का अंत एक बड़ी जीत के साथ करने से फायदा होगा
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि TLC साल 2020 का WWE का आखिरी पे-पर-व्यू होगा, यानी मैच कार्ड में शामिल सभी सुपरस्टार्स साल 2020 का अंत एक बड़ी जीत के साथ करना चाहेंगे। हालांकि परिस्थितियां अलग-अलग हो सकती हैं क्योंकि कुछ सुपरस्टार्स एक हार झेल सकते हैं तो कुछ नहीं।
ये भी पढ़ें: WWE TLC मैच के इतिहास के 4 सबसे यादगार और खतरनाक लम्हे
रोमन रेंस फिलहाल उन सुपरस्टार्स में से एक तो बिल्कुल नहीं हैं जिन्हें एक बड़ी हार से कोई नुकसान ना हो। रोमन की विनिंग स्ट्रीक इस समय बेहद तेजी के साथ आगे बढ़ रही है, यानी एक हार से ना केवल उनकी शानदार विनिंग स्ट्रीक का अंत होगा बल्कि उनके हील कैरेक्टर को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
मैच जरूर तगड़ा होगा क्योंकि केविन ओवेंस को भी आसान हार से काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से TLC 2020 में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच को बुक किया गया