#2 WWE चैंपियनशिप मैच में दावेदारी पेश करने के लिए
यह बात तो तय है कि रोमन रेंस जिस भी ब्रांड में रहेंगे, वह वहां के टॉप टाइटल के लिए चैलेंज जरूर करेंगे। अभी ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन है और वह केन वैलासकेज के खिलाफ 31 अक्टूबर को टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।
रोमन रेंस 2016 के बाद कभी भी WWE टाइटल के लिए स्टोरीलाइन में नहीं आए हैं। अब रेंस स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और इस वजह से वह WWE चैंपियनशिप के लिए आने वाले समय मे दावेदारी पेश कर सकते हैं।
#1 FOX के पास एक बड़ा मौका था
FOX ने स्पोर्ट्स के अलावा कई सारी अलग-अलग चीज़ों में अपनी रुचि दिखाई है। पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े नामों में से एक बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया है।
रोमन रेंस को हर एक रेसलिंग और WWE फैन अच्छे से जानता है। FOX के पास उनकी प्रसिद्धि का उपयोग करने का काफी अच्छा विकल्प था। इस वजह से FOX ने पहली ही बार में द बिग डॉग को अपने ब्रांड में शामिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: AEW Dynamite रिज़ल्ट्स और हाइलाइट्स- 9 अक्टूबर, 2019