इस हफ्ते रॉ की शुरुआत बैकी लिंच और शार्लेट के सैगमेंट से हुई थी लेकिन कुछ मिनटों बाद ही द आइकॉनिक्स की एंट्री हुई। अभी बैकी-शार्लेट और द आइकॉनिक्स के बीच मैच शुरू भी नहीं हुआ था कि तभी समोआ जो ने एंट्री ली जो कमेंट्री करने के लिए बाहर आए थे।कमेंट्री डेस्क पर उन्होंने विस जोसेफ और जैरी लॉलर को जॉइन किया लेकिन यहाँ डियो मैडिन मौजूद नहीं रहे थे। असल में सबसे बड़ा कारण यह था कि ब्रॉक लैसनर द्वारा हमले के कारण डियो मैडिन को कमेंट्री से कुछ समय के लिए आराम दिया गया है।अब सवाल यह है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस रोल के लिए समोआ जो को ही क्यों चुना। इस आर्टिकल में हम समोआ जो पर ही चर्चा करने वाले हैं कि वो इन दिनों फाइट क्यों नहीं कर रहे हैं और कमेंट्री डेस्क पर जैरी लॉलर और जोसेफ को उन्होंने ही जॉइन क्यों किया।यह भी पढ़ें: स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया# समोआ जो फिलहाल चोटिल हैंGuests of #WWEBackstage should get an "I survived Promo School With @SamoaJoe" t-shirt. pic.twitter.com/E7BrMMNWoS— TDE Wrestling (@tde_wrestling) November 13, 2019सितंबर 2019 में हुए किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से ही समोआ जो रिंग में नहीं उतरे हैं। उस सेमीफाइनल मैच के दौरान उन्हें अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया था। यह अच्छी बात है कि WWE उन्हें लगातार ऑन-स्क्रीन आने का मौका दे रही है और यह भी मानने वाली बात है कि वो केवल डॉक्टरों द्वारा क्लीन चिट मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं।रिंग में तो समोआ जो खुद को काफी बार साबित कर चुके हैं और अब जब उन्हें कमेंट्री रोल दिया गया है, इसमें भी वो अच्छा काम कर रहे हैं। ये चीजें दर्शाती हैं कि समोआ जो, हजारों में नहीं बल्कि लाखों में एक पाए जाने वाले रेसलर हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं