साशा बैंक्स और बेली स्मैकडाउन में इस समय एक टीम और अजीज दोस्तों की तरह काम कर रही हैं लेकिन हम सब जानते हैं कि ये हालात पल भर में बदल सकते हैं। ऐसा नहीं है कि हमने इन दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती ही देखी है क्योंकि NXT टेकओवर: रिस्पेक्ट में इन दोनों के बीच हुआ 30 मिनट का आयरन मैन मैच इस बात को बताने के लिए काफी है कि दोनों किस स्तर की रेसलिंग करने का माद्दा रखती हैं।
साशा बैंक्स बेली की चैंपियनशिप रेन के पीछे एक अहम कारण हैं और रेसलमेनिया से पहले ही इन दोनों के बीच मैच को लेकर सुगबुगाहट थी। उससे उलट कंपनी ने अबतक इन दोनों के बीच लड़ाई को नहीं होने दिया जो काफी हैरान करने वाली बात है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर टमिना स्नूका को Money In The Bank में SmackDown विमेंस चैंपियन बनना चाहिए
अगर कंपनी ने इनके बीच लड़ाई को नहीं करने की इच्छा जताई है तो ये किसी अहम रणनीति के तहत होगा और इस आर्टिकल में हम आपको उन कारणों के बारे में बताते हैं:
#5 कोरोना वायरस
कोरोना वायरस के कारण कंपनी के फैंस रिंग के किनारे या एरिना में नहीं बल्कि अपने घरों से शो को देख रहे हैं। इसकी वजह से कई रेसलर्स इस समय छुट्टी पर हैं जबकि इसकी वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी ने कई रेसलर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसपर अगर ध्यान दिया जाए तो इसमें कोई शक नहीं कि कंपनी इस कहानी को करना चाहती है लेकिन मौजूदा आंतरिक और बाहरी स्थितियों ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया है। इस वायरस के खत्म होते ही ये मैच भी जरूर होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं