विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में अबतक पांच महिला रेसलर्स हिस्सा ले रही हैं और इन नामों में आनेवाले हफ्तों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। अब वो कौन सी महिला रेसलर्स होंगी ये देखना होगा लेकिन इसके बीच जो बात सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली है वो ये कि नाया जैक्स इस मैच का हिस्सा हैं।
पिछले साल रेसलमेनिया के बाद रिंग से दूर हुई नाया अब स्वस्थ हैं और रिंग के बीच अपने विरोधियों को बेहतरीन टक्कर दे रही हैं। इनके काम ने ही इन्हें विमेंस मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा बनाया है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या कंपनी इन्हें जीतने भी देगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इनके साथ मैच में कई रेसलर्स हैं और सभी ने अपना मुकाम बनाया है तो उनके पास भी जीतने का हक है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर अपोलो क्रूज को शो में चोटिल दिखाया गया
इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं कि इस मैच में क्यों नाया को ही जीतना चाहिए:
#5 वापसी के बाद पुश के लिए सही मौका
डब्लू डब्लू ई (WWE) का रोस्टर अब उतना बड़ा नहीं रहा जैसा हुआ करता था तो इसको देखते हुए इस समय ये कहा जा सकता है कि इनके पास पहले से ज्यादा मौके हैं। उससे भी बड़ी बात ये है कि ये वापसी कर रही हैं तो इन्हें जीत दिलाकर कंपनी ना सिर्फ इनपर विश्वास दिखाएगी बल्कि कई अन्य बातें भी इसके माध्यम से साबित होंगी।
ये एक फुल टाइम और बड़े कद की महिला रेसलर हैं जो अपने आप में इनके लिए फायदेमंद है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं