अपोलो क्रूज इस हफ्ते रॉ में एंड्राडे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे कि तभी मैच के दौरान अपोलो को मैच लड़ने में असुविधा पेश आने लगी। ये पहले से कम हो चुके रोस्टर के लिए एक अच्छी खबर नहीं थी लेकिन अपोलो क्रूज का मनी इन द बैंक से पहले चोटिल होना काफी सवाल खड़े करता है। एक तो ये कि क्या ये चोट ऐसी है कि जिसकी वजह से उन्हें मनी इन द बैंक मैच से हटाया जाए। डब्लू डब्लू ई (WWE) के आधिकारिक अकाउंट से हमें ये जानकारी मिली है कि अपोलो क्रूज चोटिल हैं और वो मनी इन द बैंक में होने वाले लैडर मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। यहाँ तक कि एंड्राडे ने भी अपनी इस गलती के लिए अपोलो से माफी मांगी है।
ये चौंकाने वाली खबर है लेकिन इसमें दोराय नहीं कि इस सबके पीछे कंपनी का कुछ अलग ही प्लान है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एंड्राडे सबसे सुरक्षित रेसलर्स में से हैं जिनके साथ काम करने पर चोट लगने का सवाल नहीं है। ऐसे में जो प्रश्न उठता है वो ये कि क्या कंपनी ने जानबूझकर अपोलो को चोटिल दिखाया है, और अगर हाँ, तो क्यों? अगर ये कहानी का हिस्सा है तो ये काफी अच्छा तरीका है अगले हफ्ते के रॉ में धमाल और मनी इन द बैंक में रोमांच को बढ़ाने का प्रयास करने के लिए जिसकी वजह से एंटरटेनमेंट बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Raw में जैलिना वेगा के नए ग्रुप का हिस्सा होना चाहिए
आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार कंपनी ने ये कदम क्यों उठाया:
#5 अगले हफ्ते के एपिसोड के प्रति रोमांच बढ़ाने के लिए
इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा था लेकिन अगले हफ्ते का एपिसोड मनी इन द बैंक से पहले का आखिरी एपिसोड होगा जिसे कंपनी और रेसलिंग जगत में गो होम एपिसोड कहते हैं। इसकी वजह से अगर एक रेसलर चोटिल हो जाता है तो फैंस ये जानने को उत्सुक होंगे कि उनकी जगह कौन लेगा। ये एक अहम कारण है जिसकी वजह से फैंस शो देखेंगे और टीआरपी को फायदा मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं