#4 समरस्लैम के मेन इवेंट के लिए एक अच्छा विकल्प
समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी है और हमेशा से ही WWE इस शो के लिए बड़े मैचों को बुक करती है। ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस का मैच मेन इवेंट के लिए अच्छा विकल्प है।
कोफी अभी पूरी तरह बड़े पीपीवी के लिए तैयार नहीं है। अगर WWE समरस्लैम में कॉर्बिन या मैकइंटायर को चुनती तो शायद यह बड़ा मेन इवेंट नहीं बन पाता। ब्रॉक और मैकइंटायर का मैच भी सारे लोग देखना चाहते हैं लेकिन फिलहाल दोनों हील है।
#3 स्टोरीलाइन के हिसाब से सही चुनाव रहा
रॉयल रंबल 2019 से ही द मैन और द बीस्ट एक ही स्टोरीलाइन में है। रेसलमेनिया के बाद लग रहा था कि अब दोनों की स्टोरीलाइन खत्म हो गयी लेकिन मनी इन द बैंक्स के बाद फिर दोनों साथ आ गए।
अगर WWE एक्सट्रीम रूल्स में कैश-इन के बाद रॉलिंस को हटा देती तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप की यह फ़्यूड पूरी तरह समाप्त हो जाती। WWE का स्टोरीलाइन के साथ बने रहने का निर्णय काफी ज्यादा अच्छा था।
ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन ने Raw में धमाकेदार वापसी कर फैंस को चौंकाया