मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच हुआ, इस मैच ने शायद ही किसी को निराश किया होगा। दोनों ने मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और यह मैच पूरे पीपीवी का सबसे अच्छा मैच था।
सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। सभी को अंदाजा था कि 'द बीस्टस्लेयर' यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लंबे समय तक अपने पास रखेंगे और आने वाले पीपीवी में सफलतापूर्वक डिफेंड करेंगे। WWE ने इस मैच में बहुत अच्छा निर्णय लिया और सैथ रॉलिंस को मैच जितवा दिया।
रॉलिंस का चैंपियनशिप को रिटेन करना कोई बड़ा शॉक नहीं था क्योंकि वह पहली बार किसी पीपीवी में यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच लड़ रहे थे और WWE कभी भी उन्हें इतनी जल्दी चैंपियनशिप नहीं हरवाती।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में, जिसके चलते सैथ रॉलिंस ने एजे स्टाइल्स को हराया।
#5 सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स को एक साथ रखना
सैथ और एजे ने बहुत कमाल का मैच दिया, जिसमें एजे स्टाइल्स थोड़ा पीछे रह गए। मैच के अंत में द फिनोमिनल वन ने रॉलिंस के साथ हाथ मिलाया और वहां से चले गए।
शायद WWE दोनों रैसलर्स को भविष्य में एक बार फिर से साथ में लाना चाहती है, इसलिए एजे स्टाइल्स ने सैथ रॉलिंस से हाथ मिलाया। हमें भविष्य में सैथ और स्टाइल्स एक साथ टैग टीम में देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा वह महत्वपूर्ण मौकों पर एक दूसरे की मदद कर सकते हैं।
दोनों ने अंत मे हाथ मिलाया, यह दर्शाता है कि वह एक दूसरे का सम्मान करते हैं। एजे स्टाइल्स मैच जीतने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने अंत मे WWE यूनिवर्स का दिल जीत लिया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#4 सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैच
सैथ रॉलिंस ने पिछले 1 महीने में कोफी किंग्सटन और एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड की है। उन्होंने ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हराया था, इसका मतलब यह है कि ब्रॉक लैसनर WWE से अपना रीमैच जरूर मांगेंगे।
ब्रॉक लैसनर ने मनी इन द बैंक लैडर मैच में आकर WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। द बीस्ट ने मैच के अंत में सैमी जेन के स्थान पर एंट्री की और मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस जीत लिया। किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह लैडर मैच का हिस्सा बनेंगे।
ब्रॉक लैसनर 7 जून को सऊदी अरब के शो में आने वाले हैं। वह इस ब्रीफ़केस को कैश-इन करके अपना रीमैच पा सकते हैं। बीस्ट संभावित रूप से सुपर शोडाउन में अपना ब्रीफ़केस दांव पर लगाकर सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। इससे उन्हें उनका रीमैच भी मिल जाएगा।
#3 भविष्य में सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के बीच एक बार फिर से मैच
WWE की टेलिविजन व्यूअरशिप में निरंतर गिरावट आ रही थी, जिसके चलते उन्होंने सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के बीच ड्रीम मैच को इतनी जल्दी बुक कर दिया।
अगर रॉलिंस सुपर शोडाउन में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लेते हैं और ब्रॉक लेसनर के कैश-इन को भी रोक लेते हैं, तो WWE द बीस्टस्लेयर और द फिनोमिनल वन के बीच एक बार फिर से समरस्लैम में मैच बुक कर सकती है।
रॉलिंस और स्टाइल्स दोनों ही रॉ में टॉप स्टार्स हैं, दोनों भविष्य में एक और अच्छा मैच दे सकते हैं। सैथ और एजे जितनी भी बार मैच लड़ें, वह कम माना जाएगा क्योंकि दोनों के पास अच्छे मूव्स और फिनिशर हैं, जिससे फैंस कभी भी बोर नहीं होते है।
#2 एजे स्टाइल्स अब से सैथ रॉलिंस का सम्मान करेंगे
एजे स्टाइल्स ने पिछले कुछ हफ्तों में कहा था कि सैथ रॉलिंस उन्हें हरा नहीं सकते। उन्होंने यह भी कहा था कि वह सैथ रॉलिंस का सम्मान नहीं करते हैं। पूर्व WWE चैंपियन ने मैच के अंत मे सैथ रॉलिंस से हाथ मिलाया, इसका अर्थ है कि वह अब सैथ रॉलिंस का सम्मान करते हैं।
एजे स्टाइल्स ने उनका फिनिशर स्टाइल्स क्लैश भी लगाया लेकिन उसपर सैथ ने किक-आउट किया। स्टाइल्स के फिनिशर पर किक-आउट करने बहुत मुश्किल है। वह बहुत कम रैसलर्स में से एक हैं, जिन्होंने स्टाइल्स के इस मूव से खुद को बचा लिया।
एजे स्टाइल्स ने सैथ रॉलिंस के एक कर्ब स्टॉम्प में हार मान ली। वह अब जान गए है कि द बीस्टस्लेयर को हराना काफी मुश्किल है।
#1 एजे स्टाइल्स का हील टर्न
एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के मैच को देखकर लगा कि अभी इन दोनों की फ्यूड का पूरी तरह से अंत नहीं हुआ है। WWE भविष्य में एक बार फिर से दोनों का मैच जरूर बुक करेगी। उनके पास समरस्लैम से अच्छा मौका नहीं हो सकता।
यह मैच काफी अच्छा था लेकिन इस मैच में दोनों रैसलर्स बतौर बेबीफेस काम कर रहे थे। इनमें से कोई एक सुपरस्टार हील होता तो मैच का रोमांच बढ़ जाता। अब शायद थोड़े समय के लिए हमें यह दोनों रैसलर्स के दूसरे दे दूर दिखे ताकि स्टाइल्स हील टर्न कर सकें।
द फिनोमिनल वन को इस बीच थोड़े लंबे समय के लिए बतौर हील काम करने का मौका मिल जाएगा। वह कुछ महीनों में खुद को पूरी तरह से हील वाले कैरेक्टर में ढाल लेंगे।
अगर रॉलिंस और स्टाइल्स के बीच फेस-हील वाला मैच होगा तो WWE यूनिवर्स इनकी स्टोरीलाइन को ज्यादा पसंद करेगा।