मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच हुआ, इस मैच ने शायद ही किसी को निराश किया होगा। दोनों ने मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और यह मैच पूरे पीपीवी का सबसे अच्छा मैच था।
सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। सभी को अंदाजा था कि 'द बीस्टस्लेयर' यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लंबे समय तक अपने पास रखेंगे और आने वाले पीपीवी में सफलतापूर्वक डिफेंड करेंगे। WWE ने इस मैच में बहुत अच्छा निर्णय लिया और सैथ रॉलिंस को मैच जितवा दिया।
रॉलिंस का चैंपियनशिप को रिटेन करना कोई बड़ा शॉक नहीं था क्योंकि वह पहली बार किसी पीपीवी में यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच लड़ रहे थे और WWE कभी भी उन्हें इतनी जल्दी चैंपियनशिप नहीं हरवाती।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में, जिसके चलते सैथ रॉलिंस ने एजे स्टाइल्स को हराया।
#5 सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स को एक साथ रखना
सैथ और एजे ने बहुत कमाल का मैच दिया, जिसमें एजे स्टाइल्स थोड़ा पीछे रह गए। मैच के अंत में द फिनोमिनल वन ने रॉलिंस के साथ हाथ मिलाया और वहां से चले गए।
शायद WWE दोनों रैसलर्स को भविष्य में एक बार फिर से साथ में लाना चाहती है, इसलिए एजे स्टाइल्स ने सैथ रॉलिंस से हाथ मिलाया। हमें भविष्य में सैथ और स्टाइल्स एक साथ टैग टीम में देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा वह महत्वपूर्ण मौकों पर एक दूसरे की मदद कर सकते हैं।
दोनों ने अंत मे हाथ मिलाया, यह दर्शाता है कि वह एक दूसरे का सम्मान करते हैं। एजे स्टाइल्स मैच जीतने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने अंत मे WWE यूनिवर्स का दिल जीत लिया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।