इस हफ्ते स्मैकडाउन की शुरुआत बैरन कॉर्बिन के प्रोमो से हुई जिसके प्रति दुनिया भर के रेसलिंग फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लेकिन इसके तुरंत बाद द न्यू डे और द रिवाइवल के बीच धमाकेदार मैच लड़ा गया और इसके अंत में द न्यू डे एक बार फिर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बन गए हैं।
द न्यू डे अब कुल पांचवीं बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन टीम बनी है जो कि सबसे ज्यादा है। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर ने इसी टीम को हराते हुए ब्लू ब्रांड का टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था, मगर अब उसी टीम ने उन्हें हराकर यह चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की है।
सर्वाइवर सीरीज से तुरंत पहले द न्यू डे का चैंपियन बनना कई मायनों में चौंकाने वाला फैसला रहा है। इसलिए हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं कि आखिर विंस मैकमैहन ने यह टाइटल एक बार फिर द न्यू डे को क्यों सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: द फीन्ड ने फेमस सुपरस्टार पर किया अटैक
# सर्वाइवर सीरीज के मैच को अधिक दिलचस्प बनाने के लिए
यह सच्चाई है कि द रिवाइवल इस दौर की सबसे बेस्ट टीमों में से एक है लेकिन यह भी मानने वाली बात है कि सर्वाइवर सीरीज के लिए टैग टीम स्टोरीलाइन फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पा रही थी।
अब डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए इस दुश्मनी को और भी दिलचस्प बनाने के दरवाजे पूरी तरह खुल चुके हैं। अनडिस्प्यूटेड एरा और वाइकिंग रेडर्स भी सर्वाइवर सीरीज की इस फाइट को रोचक बना रहे हैं। दुर्भाग्यवश, स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर फैंस से खुद को कनेक्ट करने में असफल रहे इसलिए यह जिम्मेदारी अब द न्यू डे को सौंपी गई है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# न्यू डे का नए रिकॉर्ड्स बनाने स्थापित करना
इस हफ्ते स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल जीतने के साथ ही अब द न्यू डे WWE के इतिहास में कुल सातवीं बार टैग टीम चैंपियन (रॉ और स्मैकडाउन) बन गई है। ऐसा करते ही उन्होंने एलीट लिस्ट में जगह बना ली है और संभव ही वो द हार्डी बॉयज और द डड्ली बॉयज के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है।
खास बात तो यह है कि अभी द न्यू डे मेंबर्स के सामने आधा करियर पड़ा हुआ है इसलिए उम्मीद तो यही है कि वो WWE के इतिहास की सबसे सफल टीम भी बन सकती है। वो पहले ही इतिहास की सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन रहने वाली टीम होने का गौरव हासिल कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: द फीन्ड द्वारा डेनियल ब्रायन पर हमला करने की 5 बड़ी वजह
# स्टोरीलाइन से ज्यादा लोगों को जोड़े रखने के लिए
आमतौर पर देखा जाता है कि WWE को अंदरूनी खबरों के लीक होने से कोई समस्या नहीं होती है जिससे कंपनी से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े रहें। लोग अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को देखने के लिए ही एरीना में पहुँचते हैं या टीवी पर लाइव देखते हैं।
फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें सर्वाइवर सीरीज के लिए चल रही रॉ बनाम स्मैकडाउन बनाम NXT स्टोरीलाइन में एक और दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा। अब आगामी पीपीवी के मैच कार्ड में 3 मुकाबले पूरी तरह फिक्स हो चुके हैं जिनमें से ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच भी होने वाला है।
# ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली हार के बाद उन्हें थोड़ा सम्मान देने के लिए
ब्रॉक लैसनर द्वारा WWE चैंपियनशिप बेल्ट के साथ रॉ में जाने से कोफी किंग्सटन के एक बार फिर चैंपियन बनने के चांस पूरी तरह खत्म हो चुके हैं। रेसलमेनिया 35 में कोफी ने डेनियल ब्रायन को हराते हुए इतिहास रचा था लेकिन FOX पर स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में उन्हें चंद सेकेंडों के अंदर हार का मुंह देखना पड़ा था।
कोफी की इस हार से दुनिया भर के रेसलिंग फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी और कुछ तो अभी भी कर रहे हैं। शायद इसी कारण WWE ने अब उसकी भरपाई करने के लिए उन्हें एक बार फिर टैग टीम टाइटल सौंपा है।
जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि उनके एक बार फिर WWE चैंपियन बनने की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है। लेकिन वो कहते हैं ना, कुछ ना होने से कुछ होना भला और बेहतर भी होता है।
यह भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज 2019 में साशा बैंक्स होंगी स्मैकडाउन विमेंस टीम की कप्तान
# द न्यू डे की मर्चेन्डाइज वैल्यू और फैन फॉलोइंग दूसरी टीमों से काफी अधिक है
ऐसा कहना कई मायनों में सही है कि द न्यू डे, स्मैकडाउन टैग टीम डिवीजन की रोमन रेंस है। वो अच्छे मैच लड़ने में सक्षम हैं और उनकी मर्चेन्डाइज़ वैल्यू दूसरे कई सुपरस्टार्स से अधिक है। हालांकि द रिवाइवल में भी कोई टैलेंट की कमी नहीं है मगर द रिवाइवल खुद को फैंस से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे और कोफी किंग्सटन और बिग ई या ज़ेवियर वुड्स के मुकाबले उनकी मर्चेन्डाइज़ वैल्यू कम है।
द न्यू डे की फैन फॉलोइंग दूसरी टीमों से काफी ज्यादा है और सर्वाइवर सीरीज साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। इस पूरी स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने के लिए विंस मैकमैहन ने यह फैसला लिया है जिससे वो ज्यादा से ज्यादा व्यूअरशिप बटोर सकें।
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो जल्द ही विलन का किरदार अपना सकते हैं