#3 डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस को WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीतने में मदद करेंगे
Ad

सैथ रॉलिंस का तेज़ी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ना वाकई ही काफी अच्छा है और अब रोमन रेंस के आने के बाद चीज़ें पहले से ज़्यादा बेहतर ही होंगी। द शील्ड के फिर से मिलने के बाद इस बात के पूरे कयास लगाए जा रहे हैं कि विंस मैकमैहन किसी धमाकेदार तरीके से WWE WrestleMania 35 का अंत करना चाहते हैं।
Ad
रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को हराने की आस लिए बैठे हैं। लेकिन इस बात में कोई हैरानी नहीं होगी अगर कंपनी रोमन रेंस को इतनी बड़ी बुकिंग ना दे। ऐसे में द शील्ड का रोल अहम हो जाएगा। सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के मैच के दौरान रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ बीच में दखल देकर ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं।
Edited by उदित अरोड़ा