#4 मैच के लिए ज़्यादा माहौल ना बन पाना
अगर आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो WrestleMania 35 आपको 3 मैचों के लिए याद रहेगा। पहला मैच है कोफ़ी किंग्सटन बनाम डेनियल ब्रायन। दूसरा मेन इवेंट मैच जिसमें बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर शामिल थी। और तीसरा मैच है यूनिवर्सल टाइटल के लिए सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ मैच।
यूनिवर्सल टाइटल का मैच काफी शानदार रहा। लेकिन मैच के लिए जिस तरह का माहौल बनाया गया था उसमें ज़्यादा दम नहीं था। इसका बड़ा कारण ये था कि ब्रॉक लैसनर WWE रॉ में ज़्यादा रैसलिंग नहीं करते और इसी वजह से मैच का माहौल नहीं बन पाया। कंपनी के लिहाज़ से सबसे कम माहौल इस मैच के लिए बना था और इसीलिए कंपनी ने इस मैच पहले को शुरुआत में ही निपटा दिया।
Published 08 Apr 2019, 12:15 IST