WrestleMania 35 हर लिहाज़ से शानदार रहा। WWE ने WrestleMania 35 वो सब कुछ किया जो वो कर सकता था और जो नतीजे आये वो सभी को खुश करने वाले थे। सैथ रॉलिंस का जीत के साथ शो की शुरुआत करना यकीनन दर्शकों को पसंद आया होगा।
लेकिन अभी भी एक सवाल सभी के मन में है कि कि WrestleMania 35 की शुरुआत यूनिवर्सल टाइटल वाले मैच के साथ क्यों की गयी? क्यों शुरुआत में ही WWE ने ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस का मैच करवा दिया?
यूनिवर्सल टाइटल कंपनी का सबसे बड़ा टाइटल है और ऐसे टाइटल का मैच WrestleMania के शुरू में करवा दिया जाना मायने रखता है।
आइये आपको बताते हैं 5 वजह कि क्यों शो की शुरुआत में ही हुआ यूनिवर्सल टाइटल का मैच।
#5 शो को धमाकेदार शुरुआत देने के लिए
भले ही आप इसे एक पुराना तरीका कहें लेकिन एक बात सत्य है कि पहला वार अगर जानदार हो तो आधा मुक़ाबला आप वैसे ही जीत जाते हैं। WWE ने शुरुआत में ही यूनिवर्सल मैच करवा के कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की। और मज़ेदार बात ये रही कि कंपनी की रणनीति सफल भी हो गयी।
शो के दौरान एक वक़्त ऐसा भी आया जब शो नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा। और शो की ऐसी शुरुआत होना WWE काफी फायदा का सौदा रहा। लोगों को जल्द ही ये एहसास हो गया कि शुरुआत इतनी अच्छी है तो पूरा शो शानदार होगा और इसी वजह से लोग शो से अंत तक जुड़े रहे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।