5 कारण जिनसे साबित होता है कि रॉलिंस Vs लैसनर का मुकाबला WrestleMania 35 में बुक कराना चाहिए

The Architect wants to end the Beast

WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया के 35वें संस्करण के लिए अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। फैंस को रैसलमेनिया पीपीवी में कई बड़े मुकाबले देखने को मिलते हैं। इन्हीं बड़े मुकाबले में से एक मुकाबले की अफवाह अब चलनी शुरू हो गई है।

कई रिपोर्ट्स की मानें तो विंस मैकमैहन रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला बुक करना चाहते हैं। सैथ रॉलिंस जहां WWE के शानदार परफॉर्मर हैं तो वहीं ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।

हमारे ख्याल से अगर कंपनी रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बुक करती है तो यह इस पीपीवी का धमाकेदार मुकाबला होगा। फिलहाल अभी तक इस मुकाबले की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। विंस मैकमैहन के इस मुकाबले को बुक करने के पीछे कई बड़ी वजह हो सकती हैं। इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे उन 5 कारणों पर क्यों विंस मैकमैहन रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस का मुकाबला बुक करना चाहते हैं।

#रैसलमेनिया की रात एक साथ दो बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं सैथ रॉलिंस

Enter caption

ब्रॉक लैसनर निश्चित रूप से WWE के शानदार सुपरस्टार हैं। ऐसे में उनके लिए WWE को एक बड़े प्रतिद्वंदी की तलाश है। हमारे ख्याल से रोस्टर पर सैथ रॉलिंस के अलावा कोई भी ऐसा सुपरस्टार नहीं है जो ब्रॉक लैसनर के साथ रैसलमेनिया में मुकाबला कर सके।

सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 31 WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जैसे दो बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। हमारे ख्यास से एक ही रात दो बड़े सुपरस्टार्स को हराना कोई आसान बात नहीं है।

इन सब चीजों का ध्यान रखते हुए विंस मैकमैहन कहीं ना कहीं सैथ रॉलिंस को रैसलमेनिया 35 में लैसनर के प्रतिद्वंदी के रूप में देख रहे हैं।

WWE की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन से कहीं ज्यादा हकदार हैं सैथ रॉलिंस

How far will Rollins go?

रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ शामिल करने की WWE की सबसे बड़ी वजह यूनिवर्सल चैंपियनशिप हो सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल टाइटल के साथ ही मुकाबला करेंगे।

बात करें अगर मंडे नाइट रॉ की तो फिलहाल अभी तक सैथ रॉलिंस को छोड़कर कोई भी ऐसा सुपरस्टार मौजूद नहीं है जो यूनिवर्सल टाइटल के लिए उनसे बड़ा हकदार हो। हालांकि पिछले काफी समय से ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल टाइटल के लिए रैसलमेनिया 35 में मुकाबला करने की अफवाहे चल रही हैं।

लेकिन रैसलमेनिया 35 के लिए ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले सैथ रॉलिंस इस मैच के कहीं ज्यादा हकदार हैं। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बिजनेस के नज़रिए से भी काफी शानदार हो सकता है।

#डीन एम्ब्रोज़ के साथ उनकी फिउड रैसलमेनिया 35 तक नहीं चलेगी

Can we believe the WWE to push this feud till WrestleMania?

WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ वर्तमान में स्टोरीलाइन के तरह एक दुश्मनी में शामिल हैं। पिछले कुछ हफ्तों में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर कई बार अटैक किया। अफवाहे तो यहां तक चलनी शुरू हो गई थी कि रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि फैंस रैसलमेनिया 35 में इनके बीच मुकाबला देखने को मिले, क्योंकि हमें नहीं लगता है कि कंपनी रैसलमेनिया 35 तक इनकी दुश्मनी को लेकर जाएगा। इस बात की पूरी संभावना है कि रैसलमेनिया 35 से पहले-पहले दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी खत्म हो जाएगी।

वर्तमान में लैसनर और रॉलिंस के रैसलमेनिया में मुकाबले को लेकर चल रही अफवाहों के बीच संभावना है कि सैथ रॉलिंस अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ गंवा देंगे और यही से इस स्टोरीलाइन का अंत हो जाएगा।

#रोमन रेंस की स्टोरी को ज्यादा से ज्यादा सुर्खियों में लाना

Is it about Roman Reigns again?

रोमन रेंस का बीमारी के चलते कंपनी से बाहर जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा। WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ने जब अपनी बीमारी का जिक्र किया तो सैथ रॉलिंस की भी आंखों में आंसू थे। सैथ रॉलिंस का भावुक होना यह दिखाता है कि वह रोमन रेंस के कितने करीब हैं।

हमारे ख्याल से WWE इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाकर उन्हें एक बेबीफेस के रूप में रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबले में शामिल कर सकता है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी रोमन रेंस की जर्नी को एक स्टोरीलाइन के रूप में यूज कर सकती है।

हमारे ख्याल से यह चीज रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के मुकाबले को और दिलचस्प बना सकती है। साथ ही रोमन रेंस का नाम जुड़ने से यह WWE के बिजनेस के लिए अच्छी बात होगी। फिलहाल एक फैन होने के नाते हम रोमन रेंस के जल्द WWE में वापसी करने की उम्मीद करते हैं।

#ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सैथ रॉलिंस का शानदार मैच होगा

The Beast can run riot with Seth Rollins

अगर आप ब्रॉक लैसनर के एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के साथ हुए मुकाबलों को देखें आप निश्चित रूप से ब्रॉक लैसनर का सैथ रॉलिंस के साथ मुकाबला देखना पसंद करेंगे। साल 2015 में हुए रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के साथ हुआ था। इस मुकाबले को अभी तक का चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबलों में सबसे शानदार मुकाबला माना जाता है।

हमारे ख्याल से विंस मैकमैहन के मन में कहीं ना कहीं ये बात जरूर होगी कि ब्रॉक लैसनर का सैथ रॉलिंस के साथ मुकाबला फैंस 2015 रॉयल रंबल में हुए मुकाबले की याद दिलाएगा। रोमन रेंस के ना होने के विंस मैकमैहन रैसलमेनिया में ऐसे मुकाबले को बुक करना चाहते हैं जो इस पीपीवी को हिट बनाए।

फिलहाल उनके पास सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला करने से अच्छा विकल्प नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि WWE जल्द ही रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस के मुकाबले की घोषणा करे।

लेखक: रिमिका सैनी, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications