4- टैग टीम टाइटल्स पर कैश इन करने के लिए
ओटिस ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर वो मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीत जीत गए तो वो टैग टीम टाइटल्स पर कैश-इन करेंगे। उनके अनुसार WWE में टाइटल्स पर कैश-इन करने के लिए कोई नियम नहीं है।
WWE के इतिहास में कुछ अनोखा करने के लिए WWE ने ओटिस को ब्रीफकेस दिया। वो और टकर मिलकर टैग टीम टाइटल्स पर भविष्य में संभावित रूप कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन कर सकते हैं।
3- ओटिस vs टकर
ओटिस के पास यूनिवर्सल टाइटल पर कैश-इन करने का बड़ा मौका है। ऐसे में वो शायद ही टैग टीम चैंपियनशिप पर कैश-इन करना चाहेंगे। इस समय स्मैकडाउन में हैकर मौजूद है।
अगर ओटिस चैंपियन बन जाते हैं तो हैकर उन्हें बता सकता है कि टकर उनके चैंपियन बनने और उनकी टाइटल रन से नाखुश है। WWE ने ओटिस और टकर के बीच भविष्य में दुश्मनी बुक करने के लिए उन्हें ब्रीफकेस दिया होगा।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कभी विलन नहीं बनना चाहिए