2- दर्शाने के लिए कि ऐसा स्टार भी ब्रीफकेस जीत सकता है जो लैडर पर नहीं चढ़ पाए
स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में दिखाया गया था कि किंग कॉर्बिन, डेनियल ब्रायन और ओटिस ब्रीफकेस निकालने के लिए टॉप पर चढ़ रहे थे। इस दौरान ओटिस के चढ़ने पर लैडर की सीढ़ियां टूट रही थी।
इस वजह से बहुत से प्रशंसकों ने सोचा कि ओटिस की जीत के कोई चांस नहीं है। WWE जरूर साबित करना चाहता होगा कि ऐसा स्टार भी मिस्टर मनी इन द बैंक बन सकता है जो लैडर पर न चढ़ पाएं।
1- ओटिस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी की शुरुआत करने के लिए
देखा जाए तो ओटिस ने ब्रीफकेस को निकाला नहीं था, उन्होंने एजे स्टाइल्स के हाथ से छूटे हुए ब्रीफकेस को पकड़ा था। इस वजह से उन्हें जीत मिली। ऐसे में स्मैकडाउन के स्टार किंग कॉर्बिन उन्हें भविष्य में चैलेंज कर सकते हैं।
किंग कॉर्बिन के साथ स्टोरीलाइन में रहने से ओटिस को बतौर बेबीफेस फायदा होगा। एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी होना मुश्किल है क्योंकि वो रॉ ब्रांड का हिस्सा है। WWE ने ओटिस को टॉप बेबीफेस के रूप में आगे लाने के लिए ओटिस को ब्रीफकेस दिया।
ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया