WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने वाले डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) अपना मैच हारने के बाद शर्त के मुताबिक ब्रैंड से दूर हो गए हैं। उसी दौरान ये खबर भी आई थी कि ब्रायन का WWE कॉन्ट्रैक्ट अब खत्म हो चुका है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएइसका सीधा अर्थ है कि डेनियल ब्रायन अब किसी भी कंपनी के साथ काम कर सकते हैं पर कंपनी एक इतने अच्छे सुपरस्टार को यूँ ही नहीं जाने देगी। ऐसे में उम्मीद है कि वो जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करके Raw का हिस्सा बन जाएंगे। ये बात ब्रैंड के लिए अच्छी है क्योंकि उसे एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत है जो एक्शन से धमाल कर सके। आइए आपको बताते हैं कि डेनियल ब्रायन के आने से Raw को क्या फायदा होगा।We don’t like you, but we appreciate you. Now it’s time to go. Sincerely, The Very Top.#GoodByeDB #SmackDown https://t.co/Luu6ZY8EL3— Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 30, 2021#5 WWE Raw में कुछ अच्छी लड़ाइयाँ देखने को मिलेंगीडेनियल ब्रायन का मैच अगर रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स जैसे रेसलर्स के साथ होगा तो वो बार बार एक ही तरह के मैच वाले क्रम को तोड़ देगा। डेनियल में हुनर है कि वो किसी भी रेसलर के साथ अच्छी लड़ाई कर सकते हैं और किसी भी आसान सी कहानी को भी बेहद अच्छे ढंग से पेश कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैएजे स्टाइल्स एक हील हैं और बॉबी लैश्ले भी एक हील हैं और डेनियल दोनों के साथ बेहद अच्छी कहानी कह सकते हैं। चूँकि वो एक पार्ट टाइमर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो उससे उन्हें अपनी कहानी को आराम से कहने का समय मिलेगा जो कहानी, रेसलर और फैंस, तीनों के लिए अच्छी बात है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।