WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने वाले डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) अपना मैच हारने के बाद शर्त के मुताबिक ब्रैंड से दूर हो गए हैं। उसी दौरान ये खबर भी आई थी कि ब्रायन का WWE कॉन्ट्रैक्ट अब खत्म हो चुका है।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए
इसका सीधा अर्थ है कि डेनियल ब्रायन अब किसी भी कंपनी के साथ काम कर सकते हैं पर कंपनी एक इतने अच्छे सुपरस्टार को यूँ ही नहीं जाने देगी। ऐसे में उम्मीद है कि वो जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करके Raw का हिस्सा बन जाएंगे। ये बात ब्रैंड के लिए अच्छी है क्योंकि उसे एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत है जो एक्शन से धमाल कर सके। आइए आपको बताते हैं कि डेनियल ब्रायन के आने से Raw को क्या फायदा होगा।
#5 WWE Raw में कुछ अच्छी लड़ाइयाँ देखने को मिलेंगी
डेनियल ब्रायन का मैच अगर रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स जैसे रेसलर्स के साथ होगा तो वो बार बार एक ही तरह के मैच वाले क्रम को तोड़ देगा। डेनियल में हुनर है कि वो किसी भी रेसलर के साथ अच्छी लड़ाई कर सकते हैं और किसी भी आसान सी कहानी को भी बेहद अच्छे ढंग से पेश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
एजे स्टाइल्स एक हील हैं और बॉबी लैश्ले भी एक हील हैं और डेनियल दोनों के साथ बेहद अच्छी कहानी कह सकते हैं। चूँकि वो एक पार्ट टाइमर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो उससे उन्हें अपनी कहानी को आराम से कहने का समय मिलेगा जो कहानी, रेसलर और फैंस, तीनों के लिए अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 रेसलर्स को टीवी पर मौका दे सकते हैं
रिकोशे उन कई रेसलर्स में से एक हैं जो पिछले काफी वक्त से अपने हुनर को दिखाने का मौका ढूंढ रहे हैं लेकिन वो टीवी पर नजर नहीं आए हैं। इन्हें आखिरी बार टीवी पर तब देखा गया था जब बॉबी लैश्ले ने बैकस्टेज जाकर ड्रू मैकइंटायर की जगह किसी भी रेसलर को WWE चैंपियनशिप के लिए मौका देने की बात कही थी।
ऐसे में डेनियल चाहें तो कई बेबीफेस रेसलर्स के साथ लड़ाई करके भी अपने काम को दिखा सकते हैं और इन रेसलर्स को भी टीवी पर अपने हुनर को दिखाने का मौका दे सकते हैं। ऐसे कई रेसलर हैं जिन्हें अच्छे मौके मिलने चाहिए पर वो टीवी पर ही नजर नहीं आए हैं जिससे उनके किरदार को नुकसान हो रहा है।
#3 WWE Raw की क्रिएटिव टीम की दिशा बेहतर कर सकते हैं
ब्रायन का क्रिएटिव दिमाग SmackDown में कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दे चुका है और उसका इस्तेमाल Raw में भी किया जा सकता है। डेनियल वो जीनियस हैं जिन्होंने WrestleMania 37 में रेंस पर होने वाले डबल सब्मिशन का सुझाव दिया था। ये उनका सुझाव ही था जिसकी वजह से WrestleMania 37 में होने वाला मैच एक ट्रिपल थ्रेट मैच हो गया था।
डेनियल अपने काम से कई ऐसी कहानियों को आगे ले जा सकते हैं जिन्हें काफी वक्त से आगे नहीं ले जाया गया है। इनमें डेनियल और मिज़ की लड़ाई शामिल है लेकिन इसके साथ साथ वो बैकस्टेज रहकर भी कई प्रकार से शो को लाभ पहुँचा सकते हैं जो उनके काम के बारे में काफी कुछ बताता है।
#2 WWE Raw की व्यूवरशिप बढ़ा सकते हैं डेनियल ब्रायन
Raw का क्रिएटिव डिवीजन WrestleMania 37 के बाद से नीचे ही जा रहा है जिसका सीधा अर्थ है कि अब उन्हें किसी बड़े बदलाव की जरूरत है। ये बदलाव डेनियल ब्रायन ला सकते हैं। उनके आने से टीवी पर कुछ नया और धमाकेदार होगा जिससे फैंस को काफी अच्छा अनुभव होगा और रेटिंग्स में बढ़ोतरी होगी।
फैंस सिर्फ इस उम्मीद में भी Raw को देख सकते हैं कि डेनियल ब्रायन का अगला कदम क्या होगा। वो किसी भी कहानी को मजेदार बनाने के साथ साथ अपनी ऑडिएंस को रिटेन करना जानते हैं। ये उनके हुनर का कमाल ही है कि उन्होंने SmackDown को बेहतर कर दिया और अब Raw भी उनके काम से फायदा पा सकता है।
#1 WWE Raw उन्हें रोकने का एक बहाना हो सकता है
WWE को ये मालूम है कि डेनियल ब्रायन सिर्फ अपनी मौजूदगी से ही किसी भी सेगमेंट, मैच या पल को धमाकेदार बना सकते हैं और चूँकि उनका WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है तो वो कहीं भी जा सकते हैं। ऐसे में WWE उन्हें खोना नहीं चाहेगी खासकर किसी ऐसे विरोधी के हाथों जो उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
विंस मैकमैहन और पूरी कंपनी ये प्रयास करेंगे कि डेनियल को WWE Raw में लाकर वो उन्हें सोचने का मौका दें जिससे उनके पास अपनी बात को रखने का समय मिल जाए। इस समय डेनियल ब्रायन के पास में सारी ताकत है और Raw एवं WWE को डेनियल की जरूरत है ना कि डेनियल ब्रायन को WWE की जरूरत है।