इस हफ्ते की स्मैकडाउन काफी खास रही। शो के जरिये साल 2020 के WWE ड्राफ्ट की शुरुआत हुई। देखा जाए तो ये स्मैकडाउन काफी ज्यादा अच्छी थी और इसमें हमें कई शानदार मुकाबले भी देखने को मिले थे। शो में स्टैफनी मैकमैहन ने द न्यू डे को अलग भी कर दिया था।
इस टीम ने स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियनशिप्स जीतने के कुछ समय के बाद में ही जाना था कि जेवियर वुड्स और कोफ़ी किंग्सटन को रॉ में जाना होगा और बिग ई को ब्लू ब्रांड में ही रखा जायेगा। इस फैसले से काफी फैंस दुखी हैं और इसी दुःख को इन रेसलर्स के चेहरे पर भी देखा जा सकता था। इस आर्टिकल में जानेंगे उन 5 वजहों के बारे में जिनसे द न्यू डे को अलग किया गया।
यह भी पढ़ें: WWE Draft, Part-1: SmackDown और Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट
#5 काफी समय से WWE ने द न्यू डे को अलग नहीं किया गया था
द न्यू डे ने अबतक जिस तरह का काम WWE में किया है उस हिसाब से तो एक ना एक दिन इस टीम को WWE हॉल ऑफ़ फेम क्लास में जरूर शामिल किया जायेगा। ग्रुप के तीनों मेमेबर्स असल जिंदगी में भी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। इस वजह से इनके अलग होने पर फैंस को भी काफी दुःख हुआ है।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 9 अक्टूबर, 2020
मगर काफी लम्बे समय से ये तीनों एक साथ भी हैं। इस बात को सभी जानते हैं कि हमेशा कोई भी टीम एक साथ नहीं रह सकती है। तीनों रेसलर्स के गहरे दोस्त होने की वजह से इनका ब्रेकअप करवाना थोड़ा मुश्किल भी था क्योंकि कोई भी एक दूसरे को धोखा नहीं देता।
इस वजह से WWE ड्राफ्ट के दौरान इस टीम को अलग किया गया। किंग्सटन, वुड्स और ई अभी भी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त रहेंगे और इस टीम को अलग करना इतना बुरा फैसला भी नहीं था।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 9 अक्टूबर, 2020