5 वजह से WWE SmackDown में द न्यू डे को अलग किया गया 

We have finally seen the end of The New Day

इस हफ्ते की स्मैकडाउन काफी खास रही। शो के जरिये साल 2020 के WWE ड्राफ्ट की शुरुआत हुई। देखा जाए तो ये स्मैकडाउन काफी ज्यादा अच्छी थी और इसमें हमें कई शानदार मुकाबले भी देखने को मिले थे। शो में स्टैफनी मैकमैहन ने द न्यू डे को अलग भी कर दिया था।

इस टीम ने स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियनशिप्स जीतने के कुछ समय के बाद में ही जाना था कि जेवियर वुड्स और कोफ़ी किंग्सटन को रॉ में जाना होगा और बिग ई को ब्लू ब्रांड में ही रखा जायेगा। इस फैसले से काफी फैंस दुखी हैं और इसी दुःख को इन रेसलर्स के चेहरे पर भी देखा जा सकता था। इस आर्टिकल में जानेंगे उन 5 वजहों के बारे में जिनसे द न्यू डे को अलग किया गया।

यह भी पढ़ें: WWE Draft, Part-1: SmackDown और Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट

#5 काफी समय से WWE ने द न्यू डे को अलग नहीं किया गया था

द न्यू डे ने अबतक जिस तरह का काम WWE में किया है उस हिसाब से तो एक ना एक दिन इस टीम को WWE हॉल ऑफ़ फेम क्लास में जरूर शामिल किया जायेगा। ग्रुप के तीनों मेमेबर्स असल जिंदगी में भी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। इस वजह से इनके अलग होने पर फैंस को भी काफी दुःख हुआ है।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 9 अक्टूबर, 2020

मगर काफी लम्बे समय से ये तीनों एक साथ भी हैं। इस बात को सभी जानते हैं कि हमेशा कोई भी टीम एक साथ नहीं रह सकती है। तीनों रेसलर्स के गहरे दोस्त होने की वजह से इनका ब्रेकअप करवाना थोड़ा मुश्किल भी था क्योंकि कोई भी एक दूसरे को धोखा नहीं देता।

इस वजह से WWE ड्राफ्ट के दौरान इस टीम को अलग किया गया। किंग्सटन, वुड्स और ई अभी भी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त रहेंगे और इस टीम को अलग करना इतना बुरा फैसला भी नहीं था।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 9 अक्टूबर, 2020

#4 कोफ़ी किंग्सटन और मुस्तफा अली का हिसाब किताब बाकी है

पिछले साल कोफ़ी किंग्सटन के करियर का सबसे अच्छा समय रहा। उन्होंने रेसलमेनिया में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। कई महीनों तक वह चैंपियन रहे और काफी शानदार काम किया।

मगर ये ना भूले कि मुस्तफा अली की वजह से ही उन्हें ऐसा करने का मौका मिला था। अली चोटिल हो गए थे और इस वजह से ही किंग्सटन को चैंपियनशिप जीतने तक का मौका मिला। उस समय तो फेस रेसलर होने की वजह से अली ज्यादा कुछ कर नहीं पाए।

मगर अभी वह रेट्रिब्यूशन के लीडर के तौर पर किंग्सटन के साथ दुश्मनी कर सकते हैं।

#3 स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर एक दिलचस्प स्टोरीलाइन

WWE ड्राफ्ट की पहली रात के आखिरी राउंड में द न्यू डे को अलग किया गया था। किंग्सटन और वुड्स इस समय स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियंस हैं और अब वो दोनों ही रॉ का हिस्सा हैं। अब देखना होगा कि रॉ में ये दोनों दूसरे ब्रांड के चैंपियन के तौर पर क्या करते हैं।

कोई नहीं जानता है कि इस टाइटल का भविष्य क्या होने वाला है। शायद WWE दोनों ब्रांड्स के टाइटल को मिला दे और एक सिंगल चैंपियनशिप में बदल दे।

#2 स्मैकडाउन में हुए WWE ड्राफ्ट का एकलौता ट्विस्ट

द न्यू डे के अलग होने से फैंस को काफी बड़ा सरप्राइज मिला है। लगभग हर दूसरे WWE ड्राफ्ट पिक के बारे में फैंस को पहले से पता था। सभी जानते थे कि रोमन रेंस ही ड्राफ्ट के पहले पिक होने वाले हैं और रॉलिन्स जैसा रेसलर ब्रांड बदल सकता है। मगर ज्यादा लोगो ने ये नहीं सोचा था कि न्यू डे को भी अलग किया जायेगा। ये ड्राफ्ट का एक बड़ा ट्विस्ट था।

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद एक पल के लिए सभी को लगा होगा कि ये टीम एक ही ब्रांड में रहेगी मगर तभी WWE ने सबको चौंका दिया।

#1 बिग ई के लिए WWE के पास काफी बड़े प्लान्स हैं

youtube-cover

द न्यू डे को सभी पसंद करते हैं। अब क्योंकि WWE ने इस टीम को अलग कर दिया है और बिग ई को स्मैकडाउन में रखा है, इसके पीछे कोई बड़ी वजह जरूर होगी। शायद WWE किंग्सटन के बाद अब बिग ई को एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर पुश देना चाहती है।

काफी समय से फैंस इस सुपरस्टार को अकेले काम करते हुए भी देखना चाहते थे। बिग ई एक शानदार रेसलर हैं और रिंग में काफी अच्छा परफॉर्म कर लेते हैं। आने वाले समय में वह रोमन रेंस जैसे रेसलर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं।

Quick Links