डेमियन सैंडो
डेमियन सैंडो 2013 में मनी इन द बैंक विनर बने लेकिन जॉन सीना (John Cena) पर उनका कैश-इन सफल नहीं हो पाया। उसके बाद उनकी द मिज़ (The Miz) के साथ टीम को WWE फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया। दुर्भाग्यवश बढ़ती लोकप्रियता के बाद भी 2016 में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया।
उसके बाद वो NWA और इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा रहे। फिलहाल वो NWA के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और एक बार नेशनल चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 6 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में AEW में जा चुके हैं
EC3
पहली बार EC3 को WWE से साल 2013 में रिलीज़ किया गया था। उसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में वापसी की और इम्पैक्ट रेसलिंग का भी हिस्सा बने। इस बीच उन्होंने 2 बार Impact वर्ल्ड टाइटल और 1 बार Impact ग्रैंड चैंपियनशिप भी जीती है।
सफलता प्राप्त कर उन्होंने 2018 में WWE में वापसी की लेकिन पहले की ही तरह इस बार भी उन्हें कोई खास सफलता प्राप्त नहीं हुई और हाल ही में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो 2020 में WWE छोड़ चुके हैं