5 चौंकाने वाली चीजें जो Crown Jewel 2018 में देखने को मिली

Enter caption

सऊदी अरब में हुए WWE के इवेंट क्राउन ज्वेल का शानदार समापन हो चुका है। शुरू से ही विवादों में घिरा ये शो आखिरकार सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा। शो के दौरान हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले तो कई मुकाबलों के चौंकाने वाले परिणाम भी देखने को मिले।

कुछ मिलाकर यह शो फैंस के लिए काफी मनोरंजक था। शो के दौरान कभी भी ऐसा नहीं लगा जब फैंस खुद को बोर महसूस कर रहे हो। किक ऑफ शो से लेकर मेन इवेंट तक सब कुछ लगभग शानदार ही रहा। फैंस के लिए निश्चित रूप से यह एक यादगार इवेंट रहा।

हालांकि शो के दौरान कई ऐसी चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। शो के खत्म होने के बाद अब यही सही समय है कि हम इसके तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 चौंकाने वाली चीजों पर जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी।

डॉल्फ ज़िगलर ने कर्ट एंगल को पिन किया

Dolph Ziggler shocked the world at Crown Jewel

कर्ट एंगल WWE हॉल ऑफ फेमर हैं। इसके अलावा वह पूर्व में WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। WWE में अपने करियर के दौरान कर्ट एंगल कई रैसलमेनिया और पीपीवी का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कर्ट एंगल कितने बड़े सुपरस्टार हैं।

क्राउन ज्वेल इवेंट में कर्ट एंगल को डॉल्फ ज़िगलर के हाथों चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। फैंस भी इस बात का यकीन नहीं कर पा रहे थे कि कर्ट एंगल को डॉल्फ ज़िगलर ने मात दे दी है। इस हार के साथ ही कर्ट एंगल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से भी बाहर गए, जो पहले वर्ल्ड कप जीत के प्रबल दावेदार में से एक थे। कर्ट एंगल की हार वाकई शो के दौरान एक चौंकाने वाला पल था।

youtube-cover

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

हल्क होगन की वापसी

The Hulkster made his awaited WWE return

अक्सर हमें WWE के बड़े इवेंट में सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिलती है। ऐसे में क्राउन ज्वेल इवेंट इससे कैसे अछूता रह सकता था। शो के दौरान WWE के दिग्गज सुपरस्टार हल्क होगन ने लंबे समय बाद कंपनी में वापसी की।

हल्क होगन की वापसी से फैंस काफी खुश नज़र आए। हल्क होगन की वापसी सोशल मीडिया में भी काफी छाई रही। सभी समय के सबसे शानदार सुपरस्टार रहे हल्क होगन की क्राउन ज्वेल में वापसी की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।

हल्क होगन के WWE में वापसी करने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी ने उनके लिए भविष्य में क्या योजनाएं बनाई हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों में हल्क होगन अच्छी स्टोरीलाइन और शानदार मुकाबलों में शामिल होंगे। हल्क होगन की वापसी के बाद उनकी रैसलमेनिया 35 में आने की संभावना बढ़ गई है।

youtube-cover

शेन मैकमैहन का WWE वर्ल्ड कप जीतना

Shane McMahon is 'The best in the World'

क्राउन ज्वेल इवेंट में शेन मैकमैहन ने सभी को चौंकाते हुए डॉल्फ ज़िगलर को हराकर WWE वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। हमारे ख्याल से किसी भी फैन ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इस तरह से परिणाम की उम्मीद नहीं की होगी।

क्राउन ज्वेल इवेंट के लिए जब कपंनी ने WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की घोषणा की और सुपरस्टार्स के नाम सामने आए तो उसमें द मिज वर्ल्ड कप ट्रॉफी के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन ऐन मौके पर स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने ना केवल केवल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दखल दिया बल्कि ट्रॉफी भी अपने नाम की।

इससे पहले शेन मैकमैहन ने रिंग में घोषणा करते हुए कहा था कि जो भी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतेगा वह 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहलाया जाएगा। ऐसे में वर्ल्ड कप जीतने के बाद शेन मैकमैहन ने इस अंदाज में जश्न मनाया मानों जैसे वह यह बताना चाह रहे थे कि वह 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' हैं।

youtube-cover

ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन की हार

DX pulled up an upset victory at Crown Jewel

क्राउन ज्वेल पीपीवी में ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन (अंडरटेकर और केन) बनाम डीएक्स (ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स) के बीच मुकाबला बुक किया गया था। इससे पहले सुपर शो डाउन में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिला था।

सुपर शो डाउन में डीएक्स ने ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन को हराया था ऐसे में क्राउन ज्वेल इवेंट में इस बात की उम्मीद थी की यहां पर ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन जीत हासिल करेंगे लेकिन इस बार भी उनकी हार हुई। ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन की इस हार के बाद ऐसी संभावना है कि अभी इनकी स्टोरीलाइन खत्म नहीं हुई है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि रैसलमेनिया 35 में ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन बनाम डीएक्स के बीच फैंस को एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा इस मुकाबले में शॉन माइकल्स की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। उनकी परफॉर्मेंस ने फैंस को पुराने शॉन माइकल्स की यादें ताजा करा दी।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर का फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बनना

Lesnar is the new Universal Champion

क्राउन ज्वेल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला हुआ। इससे पहले यह मुकाबला ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होने वाला था लेकिन हाल ही में रोमन रेंस ने अपनी बीमारी के चलते से कंपनी से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था जिसकी वजह से यह सिंगल्स मुकाबला बुक हुआ।

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के मुकाबले में ज्यादातर फैंस को यहीं उम्मीद थी की इस मुकाबले में कंपनी को नया चैंपियन देखने को मिलेगा यानी की ब्रॉन स्ट्रोमैन नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ब्रॉक लैसनर ने एक फिर सभी को चौंकाते हुए दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया।

हालांकि लैसनर के टाइटल जीतने से कई फैंस खुश नहीं हैं क्योंकि अब फैंस को लग रहा है कि अगले साल रॉयल रंबल और रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं।

youtube-cover

लेखक: इज़राइल लुटेते, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links