सऊदी अरब में हुए WWE के इवेंट क्राउन ज्वेल का शानदार समापन हो चुका है। शुरू से ही विवादों में घिरा ये शो आखिरकार सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा। शो के दौरान हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले तो कई मुकाबलों के चौंकाने वाले परिणाम भी देखने को मिले।कुछ मिलाकर यह शो फैंस के लिए काफी मनोरंजक था। शो के दौरान कभी भी ऐसा नहीं लगा जब फैंस खुद को बोर महसूस कर रहे हो। किक ऑफ शो से लेकर मेन इवेंट तक सब कुछ लगभग शानदार ही रहा। फैंस के लिए निश्चित रूप से यह एक यादगार इवेंट रहा।हालांकि शो के दौरान कई ऐसी चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। शो के खत्म होने के बाद अब यही सही समय है कि हम इसके तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 चौंकाने वाली चीजों पर जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी।डॉल्फ ज़िगलर ने कर्ट एंगल को पिन कियाकर्ट एंगल WWE हॉल ऑफ फेमर हैं। इसके अलावा वह पूर्व में WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। WWE में अपने करियर के दौरान कर्ट एंगल कई रैसलमेनिया और पीपीवी का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कर्ट एंगल कितने बड़े सुपरस्टार हैं।क्राउन ज्वेल इवेंट में कर्ट एंगल को डॉल्फ ज़िगलर के हाथों चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। फैंस भी इस बात का यकीन नहीं कर पा रहे थे कि कर्ट एंगल को डॉल्फ ज़िगलर ने मात दे दी है। इस हार के साथ ही कर्ट एंगल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से भी बाहर गए, जो पहले वर्ल्ड कप जीत के प्रबल दावेदार में से एक थे। कर्ट एंगल की हार वाकई शो के दौरान एक चौंकाने वाला पल था।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें