5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE TLC में जरूर होनी चाहिए

Will this be the scene come TLC?

WWE के इस साल के आखिरी पीपीवी TLC को शुरू होने में अब बस कुछ हफ्तों का ही समय बाकी रह गया है। ऐसे में WWE ने इस पीपीवी के तैयारियां जोरों से शुरू कर दी हैं। साल के आखिरी पीपीवी के चलते WWE इसे हिट करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

Ad

WWE ने इस पीपीवी के लिए कई मुकाबले बुक किए हैं जिनमें डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़, बैरन कॉर्बिन बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन प्रमुख हैं। इसके अलावा अभी कुछ और मुकाबलों की घोषणा होनी अभी बाकी है।

सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के धमाकेदार होने के बाद फैंस को कई नई स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। इन स्टोरीलाइन के तहत फैंस को TLC पीपीवी में कई सारी चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं। WWE के लगभग सभी पीपीवी में हमें कुछ ना कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलती हैं जो पीपीवी को हिट बनाती है। एक फैन होने के नाते हम TLC पीपीवी में कई चौंकाने वाली चीजों के होने के बारे में उम्मीद कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 चौंकाने वाली चीजों पर जो TLC पीपीवी में जरूर होनी चाहिए। हमारे ख्याल से ये चौंकाने वाली चीजें TLC पीपीवी को हिट बना सकती हैं।

डेनियल ब्रायन की मदद करें समोआ जो

A foe in need, is a friend indeed!

क्राउन ज्वेल पीपीवी से पहले समोआ जो ने डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के मुकाबले के बाद डेनियल ब्रायन पर हमला कर दिया था जिसके बाद से दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी शुरू होने के संकेत मिल गए थे।

Ad

वर्तमान समय में समोआ जो और एजे स्टाइल्स लगभग एक ही स्थिति में है। समोआ के WWE टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर बनने के बाद से डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स मुकाबलों में शामिल हो रहे हैं। एजे स्टाइल्स जहां TLC में टाइटल को वापस जीतने की कोशिश करेंगे तो समोआ जो भी TLC में अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं।

WWE चाहे तो एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन के मुकाबले के दौरान समोआ जो को डेनियल ब्रायन की मदद करने के लिए दखल दिला सकता है। हमारे ख्याल से समोआ जो का डेनियल ब्रायन की मदद करना काफी चौंकाने वाला पल हो सकता है।

youtube-cover
Ad

WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

रैंडी ऑर्टन के खिलाफ रे मिस्टीरियो की मदद करें एंड्राडे 'सिएन' अल्मास

All about the roots!

एंड्राडे 'सिएन' अल्मास को अपने मैक्सिकन होने पर पूरा गर्व है और वह अपनी इस लैगेसी को WWE समेत सभी जगहों पर साथ लेकर चलते हैं। फिलहाल एंड्राडे 'सिएन' अल्मास TLC के मैच कार्ड में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं लेकिन उम्मीद है कि पीपीवी के शुरू होने के पहले मैच कार्ड में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।

Ad

वर्तमान में रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो स्मैकडाउन के एपिसोड में लगातार मुकाबलों में शामिल होकर अपनी दुश्मनी को नए स्तर पर ले जा रहे हैं। स्मैकडाउन के पिछले दो हफ्तों के एपिसोड में रे मिस्टीरियो और रैंडी ऑर्टन के शानदार मुकाबले देखने को मिले।

ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि TLC पीवीवी में कंपनी रैंडी ऑर्टन बनाम रे मिस्टीरियो का मुकाबला कर सकती है। हमारे ख्याल से इस मुकाबले के दौरान WWE के पास यह अच्छा मौका होगा कि वह एंड्राडे 'सिएन' अल्मास को रे मिस्टीरियो की मदद करने के लिए इस मुकाबले में दखल दिलाए। एंड्राडे 'सिएन' अल्मास के दखल देने से रे मिस्टीरियो की जीत और रैंडी ऑर्टन की हार काफी चौंकाने वाली बात होगी।

youtube-cover
Ad

बैरन कॉर्बिन के प्रतिद्वंदी को तहस-नहस कर दें लार्स सुलिवन

Authority favorite

लार्स सुलिवन जल्द ही NXT से मेन रोस्टर में एंट्री कर सकते हैं। RingsideNews के मुताबिक लार्स सुलिवन का प्रोमो आने वाले रॉ के एपिसोड में दिखता है तो इस बात की पूरी संभावना है कि लार्स की जल्द ही WWE में एंट्री होने वाली है।

Ad

लार्स सुलिवन का जिस तरह से NXT में दबदबा रहा है उससे एक बात को साफ है कि उन्हें मेन रोस्टर में भी उसी तरह से पुश मिलेगा जैसे NXT में मिला। हम उम्मीद कर सकते हैं कि लार्स सुलिवन TLC पीपीवी में चौंकाने वाली एंट्री कर सकते हैं।

लेकिन उनकी चौंकाने वाली एंट्री से ही कुछ नहीं होगा। WWE को चाहिए कि वह लार्स सुलिवन को बैरन कॉर्बिन बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले में दखल दिलाए। इस मुकाबले में कंपनी लार्स को बैरन की मदद करने के लिए बुक करें यानी कि लार्स सुलिवन डेब्यू मुकाबले में स्ट्रोमैन को तहत-नहस कर दें। हमारे ख्याल से इस पीपीवी में इससे ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं हो सकती है।

youtube-cover
Ad

रोंडा राउज़ी पर एक बार फिर बुरी तरह से हमला कर दें शार्लेट फ्लेयर

Assault with Flair

रोंडा राउज़ी और शार्लेट फ्लेयर विमेंस डिवीजन की सबसे शानदार परफॉर्मर हैं। हाल ही में हुई सर्वाइवर सीरीज़ में फैंस को रोंडा राउज़ी बनाम शॉर्लेट फ्लेयर के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउज़ी पर बुरी तरह हमला किया।

Ad

फिलहाल TLC पीपीवी में दोनों सुपरस्टार्स अपने-अपने ब्रांड के टाइटल मुकाबले में शामिल हैं। रोंडा राउज़ी जहां रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स जैक्स से मुकाबला करती नज़र आएंगी तो वहीं शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और असुका के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में शामिल होंगी।

हालांकि चौंकाने वाला पल तब होगा जब रोंडा राउज़ी के मुकाबले के दौरान शार्लेट फ्लेयर उनपर एक बार फिर से जोरदार हमला कर दें। हमारे ख्याल से यह फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली बात होगी। WWE को चाहिए वह TLC में इस चीज को करने के लिए जरूर विचार करे।

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम करें डीन एम्ब्रोज़

Win It Down!

TLC पीपीवी में सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला बुक किया गया है। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ 22 अक्टूबर को हुए रॉ के एपिसोड के बाद से दुश्मनी में शामिल हैं और अब उनका मुकाबला कंपनी ने TLC पीपीवी में बुक किया है।

Ad

हमारे ख्याल से TLC पीपीवी में यह मुकाबला सबसे बड़ा होने वाला है। हील के रूप में डीन एम्ब्रोज़ कई बार सैथ रॉलिंस पर अटैक कर चुके हैं जिससे इनकी स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प हो चुकी है और TLC पीपीवी में टाइटल के लिए इनका मुकाबला बुक कर WWE ने काफी अच्छा काम किया है।

हालांकि WWE को इस मुकाबले के नतीजे पर ध्यान देने की जरूरत है। कंपनी को चाहिए कि वह इस मुकाबले में डीन एम्ब्रोज़ को जीत के लिए बुक करें। अगर डीन एम्ब्रोज़ यहां जीत हासिल करते हैं तो रैसलमेनिया 35 तक डीन और सैथ की दुश्मनी आसानी से जा सकती है।

लेखक: अमित शुक्ला, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications