15 अक्टूबर को हुए मंडे नाइट रॉ के बाद अब अगले एपिसोड के लिए WWE ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछले काफी समय से रॉ के एपिसोड में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलने रहे हैं, बावजूद इसके फैंस को रॉ के अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि रॉ के अगले एपिसोड में क्या नया देखने को मिलेगा।
इसके अलावा रॉ के अगले एपिसोड में कई बड़ी स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है। साथ ही एवोल्यूशन पीपीवी और क्राउन ज्वेल इवेंट के लिए भी बिल्डप देखने को मिल सकता है। अब यह देखना कि WWE रॉ के अगले एपिसोड को कितना बेहतर बना पाता है।
हमारे ख्याल से कई ऐसी चीजें है जिन्हें कंपनी रॉ के एपिसोड में शामिल करें तो यह रॉ का सबसे शानदार एपिसोड हो सकता है। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 चौंकाने वाली चीजों को अगर मंडे नाइट रॉ में जरूर होनी चाहिए। इससे ना केवल मंडे नाइट रॉ का एपिसोड शानदार होगा बल्कि आने वाले पीपीवी के लिए भी फैंस का ध्यान भी आकर्षित होगा।
#बॉबी लैश्ले बनाम फिन बैलर
हील के रूप में बदल चुके बॉबी लैश्ले के कैरेक्टर को और मजबूत करने के लिए एक और शानदार जीत की जरूरत है। WWE को चाहिए को वह बॉबी लैश्ले को एक शानदार मुकाबले में बुक करे। हमारे ख्याल से बॉबी लैश्ले के लिए फिन बैलर सबसे आसान विकल्प हैं।
हालांकि कई फैंस फिन बैलर को फिर से हराते हुए देखना नहीं चाहते हैं। लेकिन लैश्ले की जीत से WWE यूनिवर्स में यह संदेश जाएगा कि लैश्ले अब वास्तव में हील के रूप में बन गए हैं। इसके अलावा WWE चाहे तो इस मुकाबले में बैलर को इंजरी दिखाकर केविन ओवंस को मुकाबले में शामिल कर सकता है। इससे फिन बैलर को एक बार फिर चौंकाने वाली वापसी करने का मौका मिल जाएगा।
#टैग टीम टाइटल जीतें बॉबी रूड और चैड गेबल
WWE बड़े ही शानदार तरीके से बॉबी रूड को चैड गेबल के खिलाफ हील बनने के बीज बो रहा है। हालांकि इस स्टोरीलाइन में ऐसा लग रहा है जैसे कई चीजों की इसमें कमी है। हमारे ख्याल से अभी तक हमें वह मुकाबले नहीं देखने को मिले हैं जिसमें चैड गेबल और रूड के बीच कुछ गहमागहमी देखने को मिली हो।
WWE को चाहिए कि वह रॉ के अगले एपिसोड में बॉबी रूड और चैड गेबल को ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ टैग टीम टाइटल के लिए मुकाबले में शामिल करें और बॉबी रूड और चैड गेबल को टाइटल जीतने का मौका दे।
टाइटल जीतने के बाद जब बॉबी रूड और चैड गेबल को टाइटल छोड़ना पड़ेगा तो उनके बीच बड़े ही आराम से फिउड बुक कराई जा सकती है। इससे ना केवल बॉबी रूड को हील के रूप में बनने में मदद मिलेगी बल्कि यह स्टोरीलाइन उन्हें काफी आगे बढ़ाएगी।
#ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन पर अटैक करें डीएक्स
WWE ने सुपर शो डाउन में ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन और डीक्स के बीच मुकाबला बुक किया था। हालांकि ये मुकाबला उतना शानदार नहीं हुआ था जिसकी उम्मीद थी। हालांकि इनके बीच फिउड अभी खत्म नहीं हुई है। WWE ने क्राउन ज्वैल इवेंट के लिए डीएक्स बनाम ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन का मुकाबला बुक किया है।
हालांकि इस मुकाबले से पहले WWE को चाहिए को वह डीएक्स और ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन के बीच कुछ विवाद शामिल करें जिससे फैंस में इस मुकाबले को लेकर दिलचस्पी बढ़े। हमारे ख्याल से रॉ के अगले हफ्ते होने वाले एपिसोड में WWE के पास इनकी फिउड से पहले कुछ गहमागहमी लाने का अच्छा मौका है।
WWE को चाहिए कि रॉ के अगले एपिसोड में डीएक्स सभी को हैरान करते हुए ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन पर अटैक करें, जिससे क्राउन ज्वेल में होने वाले इनके मुकाबले के लिए फैंस में बैचेनी और बढ़ेगी।
#रोंडा राउजी बनाम निकी बैला
एवोल्यूशन पीपीवी से पहले WWE को चाहिए कि वह निकी बेला और रोंडा राउजी के बीच स्टोरीलाइन बिल्डप करें। हमारे ख्याल से WWE के पास यह अच्छा मौका है कि वह एवोल्यूशन पीपीवी से पहले दोनों सुपरस्टार्स को फिउड में शामिल करें।
इस फिउड से ना केवल एवोल्यूशन पीपीवी के लिए बिल्डप देखने को मिलेगा बल्कि फैंस में भी एवोल्यूशन पीपीवी के लिए दिलचस्पी और बढ़ेगी। फैंस एवोल्यूशन पीपीवी से पहले रोंडा राउजी और निकी बेला के बीच गहमागहमी देखना चाहते हैं।
एवोल्यूशन पीपीवी में अब काफी समय बचा है ऐसे में WWE के पास अगले हफ्ते होने वाले रॉ के एपिसोड में यह अच्छा मौका है कि वह निकी बेला और रोंडा राउजी को दो-दो हाथ करने का मौका दे। जब रोंडा और निकी एक साथ फिउड में शामिल होंगी तो इस बात की संभावना ज्यादा होगी कि रोंडा, निकी बेला को पूरी तरह से तहत नहस कर देंगी।
#पॉल हेमन के अगले गॉय बने डीन एम्ब्रोज़
ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर अगल होने वाले हैं और एक बार फिर WWE यूनिवर्सल टाइटल पर ध्यान देने की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके अलावा कंपनी को द शील्ड को भी तोड़ने की शुरूआत करने की जरूरत है।
द शील्ड के टूटने से पॉल हेमन को टीवी पर जरूर वापसी करनी चाहिए और अपने अगले गाय को इनवाइट करना चाहिए। WWE को चाहिए कि डीन एम्ब्रोज़ को पॉल हेमन के अगले गाय के रूप में लाए। इससे ना केवल एम्ब्रोज़ को आगे स्टोरीलाइन में मदद मिलेगी बल्कि हेमन के साथ वह यूनिवर्सल टाइटल के लिए भी आगे जा सकते हैं।
निश्चित रूप से कंपनी रोमन रेंस को टॉप गाय के रूप में रखना चाहती है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि डीन एम्ब्रोज़ को इससे कोई फायदा नहीं होगा। डीन एम्ब्रोज़ के पास द शील्ड को छोड़ने का अच्छा कारण है और साथ ही पॉल हेमन के अगले गाय बनने का भी मौका है।
लेखक: ब्रॉयन थ्रॉसबर्ग, अनुवादक: अंकित कुमार