4.WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को बिल्ड करने में काफी समय लगा है
जिन लोगो को नहीं पता उन्हें बता दें कि ड्रू मैकइंटायर का यह WWE में दूसरा रन है। मेन रोस्टर में दुबारा डेब्यू करने के दो साल बाद वह अपने करियर के शिखर पर पहुंच पाए और आपको बता दें, उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में WWE मैनेजमेंट टीम की काफी समय, मेहनत लगी है।
यही कारण है कि WWE समरस्लैम 2020 पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच में हराकर एक मेन इवेंट स्टार के रूप में उनका मोमेंटम बर्बाद नहीं करना चाहेंगी।
3.रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन के रूप में रेटिंग्स पर ज्यादा असर नहीं डाल पाएंगे
इस महामारी के वक्त क्राउड के न होने से रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि कंपनी व्यूअरशिप सुधारने की अपनी पूरी कोशिश कर रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि रैंडी ऑर्टन इस वक्त काफी शानदार काम कर रहे हैं और वह एक महान WWE चैंपियन बन सकते हैं।
हालांकि, वह चैंपियन बनने के बाद भी वह अकेले ही WWE की रेटिंग नहीं सुधार पाएंगे। यही कारण है कि WWE शायद ही समरस्लैम 2020 में ऑर्टन को चैंपियन बनाना चाहेगी।