रेसलमेनिया 36 के बाद ऐसा लग रहा है मानो अपोलो क्रूज़ के करियर को एक नई शुरुआत मिल रही है। दुर्भाग्यवश एलिस्टर ब्लैक के हाथों मिली हार के कारण वो मनी इन द बैंक लैडर मैच से बाहर हो गए हैं लेकिन इस हफ्ते रॉ में उन्होंने 6 मैन टैग टीम मैच में अपनी टीम को एंड्राडे, एंजल गार्ज़ा और ऑस्टिन थ्योरी पर जीत दिलाई थी।
आपको याद दिला दें कि इस मैच में क्रूज़ द्वारा एंड्राडे को पिन करना साफ दर्शाता है कि इनके बीच जल्द ही एक शानदार फ्यूड की शुरुआत हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं जो दर्शाते हैं कि क्रूज़ अगले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 7 चीजें जो इस हफ्ते WWE ने रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई
# WWE उन्हें ताकतवर दिखाने की कोशिश कर रहा है
अपोलो क्रूज़ को बड़ा पुश मिलने का सबसे बड़ा संकेत ये है कि WWE उन्हें ताकतवर दिखाने की कोशिश कर रही है। एंड्राडे के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में उन्हें पिन होने से बचाया गया था। ऐसा दिखाया गया जैसे अगर उन्हें घुटने में चोट ना लगी होती तो उनकी जीत तय थी।
# आत्मविश्वास बढ़ा है
अभी तक अपोलो क्रूज़ के साथ सबसे बड़ी समस्या ये रही थी कि वो कमजोर आत्मविश्वास के कारण अच्छे प्रोमो देने में असफल साबित हो रहे थे लेकिन उनकी इन रिंग स्किल्स पर शायद ही किसी को संदेह हो।
हाल में ऐसा नोटिस किया गया है कि माइक पर वो पहले से बेहतर साबित हो रहे हैं, फिर चाहे इसकी वजह खाली एरीना हो या कुछ और। इसलिए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने से उनका आत्मविश्वास और कैरेक्टर और भी बेहतर साबित हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# ये स्टोरीलाइन यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल की गरिमा को बनाए रखेगी
एंड्राडे एक शानदार एथलीट हैं लेकिन ये भी मानने वाली बात है कि उनका ये चैंपियनशिप सफर ज्यादा सफल नहीं रहा है। उन्हें एक अच्छी टाइटल फ्यूड का हिस्सा बने काफी समय बीत चुका है लेकिन अपोलो क्रूज़ उन्हें अपनी ताकत का इस्तेमाल कर कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं।
कहीं ना कहीं यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को भी लोग भूल चुके हैं और ये स्टोरीलाइन एक बार फिर इस टाइटल को सही राह पर ला सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें मनी इन द बैंक पीपीवी में जीत की सबसे ज्यादा जरूरत है
# ज़ेलिना वेगा के फैक्शन को लगातार हार मिल रही हैं
ज़ेलिना वेगा का फैक्शन इन दिनों रॉ में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, इसलिए उनके साथ एंड्राडे, एंजेल गार्ज़ा और ऑस्टिन थ्योरी को काफी ज्यादा ऑन-स्क्रीन टाइम दिया जा रहा है।
दुर्भाग्यवश इतनी लोकप्रिय टीम होने के बाद भी इन सभी सुपरस्टार्स को निरंतर हार का सामना करना पड़ रहा है। हार का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो इस टीम के मेंबर्स जल्द ही अलग-अलग राह पकड़ सकते हैं और अपोलो क्रूज़ इसका फायदा उठा सकते हैं।
# पॉल हेमन का साथ मिल रहा है
हाल ही की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि पॉल हेमन अपोलो क्रूज़ को बड़ा पुश देने का प्लान बना रहे हैं। इसी पुश का नतीजा था कि एलिस्टर ब्लैक के साथ उनका मैच एक्शन से भरपूर रहा था और अब MVP पर भी जीत हासिल हुई है।
क्रूज़, हेमन द्वारा पुश मिलने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं और खास बात ये है कि क्राउड के ना होने से वो इस मौके का भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
अगर वो लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे तो संभव ही वो उस मुकाम पर पहुँच सकते हैं जहाँ आज ड्रू मैकइंटायर हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि पॉल हेमन कितने वक्त तक क्रूज़ पर अपना भरोसा बनाए रखते हैं।