7 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई 

सैथ राॅलिंस & ड्रू मैकइंटायर
सैथ राॅलिंस & ड्रू मैकइंटायर

इस हफ्ते राॅ का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला जहां इस शो की शुरुआत बेहतरीन सैगमेंट से हुई और इस सैगमेंट के कारण ही एक मजेदार टैग टीम मैच देखने को मिला और इसके बाद इसी शो के दौरान टाइटल मैच भी देखने को मिला। इस शो का ज्यादातार फोकस युवा टैलेंट्स को स्पॉटलाइट में लाने का था और साथ ही इस शो के दौरान पूर्व डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियन की वापसी भी देखने को मिली। इसके अलावा सैथ राॅलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए हुआ सैगमेंट भी काफी बेहतरीन था।

यह भी पढ़े: 5 फिल्म और टीवी शोज जिसमें रोमन रेंस काम कर चुके हैं

इन चीजों को ध्यान में रखते हुए हम 7 ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते राॅ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।

#7 लाना-बॉबी लैश्ले से जुड़ी अफवाहें सच है

लाना & बॉबी लैश्ले
लाना & बॉबी लैश्ले

डेव मैल्टजर ने रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में खुलासा किया था कि WWE लाना-लैश्ले की जोड़ी तोड़ना चाहता है। इस हफ्ते बॉबी लैश्ले की जीत के बाद बैकस्टेज लैश्ले और लाना के सैगमेंट के जरिए यह साफ हो गया कि इस जोड़ी के अलग होने की अफवाहें सच है। वैसे भी रूसेव के कंपनी से निकाले जाने के बाद लैश्ले और लाना के साथ रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है। इसलिए अगर इन दोनों की जोड़ी टूटती है तो लैश्ले सिंगल कम्पटीटर के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#6 जिंदर महल वापसी के बाद कुछ बड़ा करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं

जिंदर महल
जिंदर महल

जिंदर महल ने इस हफ्ते राॅ के जरिए लंबे समय बाद WWE में वापसी की और वापसी के बाद उन्होंने जिस तरह अकीरा टोजावा को हराया, उससे यह बात साफ हो गई है कि उन्हें आने वाले समय में बड़ा पुश मिलने वाला है। वैसे भी जिंदर महल को आखिरी पुश दो साल पहले मिला था जब वह रेसलमेनिया 34 में यूएस चैंपियन बने थे। हालांकि, चैंपियन बनने के एक हफ्ते बाद ही वह जैफ हार्डी के खिलाफ मैच में अपना टाइटल हार गए थे।

#5 टैग टीम डिवीजन में नई शुरुआत

MVP
MVP

रेसलमेनिया के बाद रॉ टैग टीम डिवीजन में केवल वाइकिंग रेडर्स, स्ट्रीट प्रॉफिट्स और रिकोशे & सेड्रिक एलेक्जेंडर केवल ये तीन टीमें ही थी। आपको बता दें इस हफ्ते सेड्रिक और रिकोशे के मैच जीतने के बाद MVP बिग स्क्रीन पर शेन थॉर्न और ब्रेंडेन विंक के साथ नजर आए और ये वहीं सुपरस्टार्स जिन्हें सेड्रिक & रिकोशे की जोड़ी ने पिछले हफ्ते हराया था। इसके बाद MVP ने रिकोशे & सेड्रिक को रीमैच के लिए चैलेंज किया। ऐसा लग रहा है कि MVP को युवा टैलेंट्स को निखारने का रोल MVP सौंपा गया है और यह काफी अच्छी बात है।

#4 अपोलो क्रूज जल्द जीतेंगे चैंपियनशिप

अपोलो क्रूज
अपोलो क्रूज

अपोलो क्रूज को पिछले कुछ हफ्तों से काफी पुश मिल रहा है और आपको बता दें, इस हफ्ते उन्होंने मनी इन द बैंक प्रतिद्वंदी एलिस्टर ब्लैक, रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर एंड्राडे, एंजेल गार्जा और ऑस्टिन थ्योरी की टीम को हराया। इस मैच में अपोलो क्रूज ने एंड्राडे को हराया था इसलिए उन्हें यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। वह कई मौकों पर इस मैच को जीतने के करीब आए लेकिन इस मैच में उन्हें घुटने में चोट लगने के कारण मैच को रोकना पड़ा। भले ही चोट के कारण उन्हें मनी इन द बैंक मैच से बाहर कर दिया गया हो लेकिन चोट से उबरने के बाद वह जरूर यूएस चैंपियन बनेंगे।

#3 लिव मॉर्गन ने रायट स्कवॉड को पीछे छोड़ दिया है

लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन

ऐसा लग रहा है कि लिव मॉर्गन को भविष्य के विमेंस चैंपियन के रूप में तैयार किया जा रहा है और हर हफ्ते उनमें सुधार देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, लिव मॉर्गन ने पिछले कुछ समय में रूबी रायट के खिलाफ तीन मैच लड़े हैं और इन तीनों ही मैचों में लिव रायट स्कवॉड के मेंबर को हराने में कामयाब रही है़। भले ही, लिव मॉर्गन इस साल मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा नहीं हैं लेकिन आने वाले समय में वह मनी इन द बैंक विनर बन सकती है।

#2न जेलिना वैगा रॉ के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है

जेलिना वैगा
जेलिना वैगा

रेसलमेनिया 36 के बाद से ही जेलिना वैगा रॉ में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है और उनकी छत्र-छाया में एंड्राडे, एंजेल गार्जा और ऑस्टिन थ्योरी को भी काफी फायदा हो रहा है। यही नहीं, वह लगातार तीन हफ्तों से रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में नजर आ रही है जो यह दर्शाता है कि WWE को उन पर कितना भरोसा है।

#1 सैथ रॉलिंस का उद्देश्य WWE चैंपियनशिप जीतने से भी बढ़कर है

सैथ राॅलिंस & ड्रू मैकइंटायर
सैथ राॅलिंस & ड्रू मैकइंटायर

इस हफ्ते राॅ के मेन इवेंट में सैथ राॅलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के जरिए शो को खत्म करने का WWE का फैसला काफी अच्छा था और इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने बातों के जरिए युद्ध छेड़ने की कोशिश की। साथ ही इस सैगमेंट के जरिए यह भी साफ हो गया कि सैथ राॅलिंस केवल WWE चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं करना चाहते हैं बल्कि वह द स्कॉटिश साइकोपैथ को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं।

Quick Links