डब्लू डब्लू ई (WWE ) के इतिहास के पहले फायरफ़्लाई फनहाउस मैच में जॉन सीना और द फीन्ड का आमना-सामना हुआ और वाकई में ये धमाकेदार मैच साबित हुआ है। ब्रे वायट के साथ इस फ्यूड में जॉन सीना की उपलब्धियों को भी स्पष्ट रूप से गिनवाया गया।
WWE ने ऐसे कई संकेत दिए जिनसे ऐसा प्रतीत होता है कि रेसलमेनिया 36 का मुकाबला जॉन के WWE करियर का आखिरी मुकाबला रहा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ कारण आपके सामने रख रहे हैं कि आखिर अब जॉन रिटायर क्यों हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर
# रूथलेस एग्रेशन के सवालों को दोहराया गया
जॉन सीना जब फायरफ़्लाई फनहाउस में दाखिल हुए थे तो उनका सामना वहाँ विंस मैकमैहन के कैरेक्टर से हुआ और वहाँ उनसे कुछ सवाल भी पूछे गए। एक सवाल ऐसा रहा जो विंस रूथलेस एग्रेशन एरा के दौरान अपने सुपरस्टार्स से पूछा करते थे।
इस फायरफ़्लाई फनहाउस मैच में WWE ने उसी एरा में एक बार फिर जाने की कोशिश की, जैसे कर्ट एंगल उस समय बैकस्टेज मौजूद सुपरस्टार्स को चैलेंज दिया करते थे। इस बार फर्क ये था कि कर्ट का किरदार ब्रे वायट निभा रहे थे।
WWE द्वारा पुराने दौर में जाना दर्शाता है कि विंस अब 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को भुलाकर एक नए एरा की शुरुआत करना चाहते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं