रैसलमेनिया 35 में कोफी किंग्सटन जब WWE चैंपियन बने, तो दुनिया भर के रैसलिंग फैंस खुशी से झूम उठे थे। यह कहानी बेहद दिलचस्प रही है कि कैसे कोफ़ी किंग्सटन ने मिड-कार्ड डिवीज़न से टॉप-कार्ड डिवीज़न तक का सफर तय किया है।
अब कुछ सवाल ऐसे खड़े होने लगे हैं कि क्या रैसलमेनिया के बाद कोफ़ी किंग्सटन का किरदार शांत पड़ गया है। ऐसा हो भी क्यों ना, WWE में फिलहाल हील सुपरस्टार्स की भारी कमी है और इसका भुगतान कंपनी के सबसे बड़े चैंपियन को करना पड़ रहा है।
कड़वा सच यह भी है कि फैंस को 'द न्यू डे' को एक साथ देखने की आदत सी पड़ चुकी है। मगर अब एक महीना पूरा होने को है और बिग ई, ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन साथ में नजर नहीं आए हैं।
अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि कोफी किंग्सटन जल्द ही चैंपियनशिप हारने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे पाँच बड़े कारणों पर चर्चा करने वाले हैं जो साबित करते हैं कि कोफी किंग्सटन जल्द ही WWE चैंपियनशिप गंवाने सकते हैं।
5) लगातार दो बड़ी जीत
सच तो यह है कि हम में से अभी किसी को कोई अंदाज़ा नहीं है कि कोफ़ी के बाद यह टाइटल किसके हाथ लगेगा। आपको याद दिला दें कि रैसलमेनिया के बाद मौजूदा WWE चैंपियन रॉ में लगातार दो बड़े मैच जीत चुके हैं।
पहली जीत उन्हें (डिसक्वालीफिकेशन के जरिये) रैसलमेनिया 35 से अगली रॉ में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मिली। अब इस हफ्ते उन्हें डेनियल ब्रायन पर क्लीन जीत हासिल हुई है।
ये सभी चीजें दर्शाती हैं कि किंग्सटन से चैंपियनशिप छिनने से पहले उन्हें ताकतवर दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं