नए साल की शुरुआत हो चुकी है और रॉयल रंबल केवल कुछ ही दिन दूर है। फिलहाल किसी भी फैन को अंदाज़ा नहीं है कि इस बार का 30 मैन रॉयल रंबल मैच कौन-सा सुपरस्टार जीतेगा। रॉयल रंबल जीतने वाले सुपरस्टार को रेसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप या यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का मौका मिल सकता है। पिछले साल सैथ रॉलिंस ने यह मुकाबला जीता था और रेसलमेनिया में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।
इस साल रॉयल रंबल के लिए फैंस पहले से ज्यादा उत्सुक हैं। रॉयल रंबल के लिए स्टोरीलाइन स्मैकडाउन और रॉ में कुछ हफ़्तों पहले ही बननी शुरू हो गई थी। रॉयल रंबल में जीतने वाला सुपरस्टार बहुत कुछ बदल सकता है इसलिए कंपनी को विजेता ध्यान से चुनना पड़ेगा। हालांकि बहुत से फैंस चाहते हैं कि इस बार का रॉयल रंबल मैच रोमन रेंस जीते। यह 5 संकेत है जिससे पता लग सकता है कि विंस मैकमैहन रोमन रेंस को रॉयल रंबल जीता सकते हैं
ये भी पढ़ें-WWE ने ऐतिहासिक मैच का किया ऐलान, सैथ रॉलिंस समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स होंगे हिस्सा
#5 रोमन रेंस ने जीत का संकेत दिया था
साल 2020 की पहली स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस के बीच बैकस्टेज बात हुई थी, जिसमें रोमन ने कहा था कि वह रेसलमेनिया 36 में डेनियल ब्रायन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे। इससे यह पता लगता है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ना केवल रॉयल रंबल में हिस्सा लेंगे बल्कि वह उस मुकाबले को जीतेंगे भी।
इसके अलावा रेंस के अनुसार डेनियल ब्रायन रॉयल रंबल में द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे जिसके बाद दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला रेसलमेनिया में होगा। लेकिन लगता नहीं कि ऐसा कुछ कंपनी ने सोचा होगा।
जितने भी सुपरस्टार्स रॉयल रंबल में हिस्सा लेते हैं वह यही कहते है कि यह मुकाबला वही जीतेंगे लेकिन रोमन अलग है। अगर उन्होंने कहा है कि वो जीतेंगे तो ऐसा हो सकता है क्योंकि इतिहास में ऐसा पहले भी हुआ है।
#4 रोमन रेंस ने तकरीबन एक साल से वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में हिस्सा नहीं लिया है
रोमन रेंस ने अक्टूबर 2018 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कैंसर के कारण त्याग दिया था। बीमारी के कारण उन्हें कुछ महीनों के लिए WWE से दूर रहना पड़ा था। रोमन रेंस ने मार्च 2019 में वापसी की थी। इस बार रोमन रॉयल रंबल जीतकर टाइटल स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं।
ऐसा माना जा रहा था कि रोमन रॉयल रंबल जीतने के बाद वह द फीन्ड का मुकाबला रेसलमेनिया में करेंगे लेकिन अब ऐसा शायद ना हो। क्योंकि ब्रॉक लैसनर भी रॉयल रंबल मैच में हिस्सा ले रहे है तो ऐसा देखने को मिल सकता है कि अंत में रोमन ब्रॉक को बाहर करके मुकाबला जीत जाएं और फिर इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी रेसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप मुकाबले से खत्म हो।
#3 रेसलमेनिया मेन इवेंट मुकाबला अभी तय नहीं हुआ है
रोमन रेंस ने लगातार चार साल रेसलमेनिया के मेन इवेंट में हिस्सा लिया है तो उन्हें पता है कि सबसे बड़े पीपीवी के लास्ट मैच में किस तरह परफॉर्म किया जाता है जिससे कि फैंस की दिलचस्पी बनी रहे। इस बार की रेसलमेनिया में भी आखिरी मुकाबले में कोई वर्ल्ड चैंपियनशिप ही डिफेंड की जाएगी।
रॉयल रंबल जीतने के बाद रोमन रेसलमेनिया के मेन इवेंट का फिर हिस्सा बन सकते हैं और फैंस भी उन्हें जीतते देखना चाहते हैं।
#2 रोमन रेंस बनाम द फीन्ड मुकाबला
फैंस रोमन रेंस बनाम द फीन्ड मुकाबला रेसलमेनिया 36 में देखना चाहते हैं। बहुत से फैंस यही चाहते है कि और कोई सुपरस्टार नहीं रोमन ही फीन्ड को हराएं और अगले यूनिवर्सल चैंपियन बने। रोमन रेंस को टाइटल पिक्चर से ज्यादा देर तक दूर नहीं रखा जा सकता है क्योंकि इससे उनके फैंस भी नाराज़ होते हैं।
रॉयल रंबल में विंस रोमन को जीता सकते हैं जिसके बाद रोमन यूनिवर्सल चैंपियन के लिए फीन्ड को चैलेंज कर सकते हैं। इसकी स्टोरीलाइन रॉयल रंबल के बाद भी बन सकती है।
#1 फैंस की इच्छा
कुछ हफ़्तों पहले इंटरनेट पर यह अफ़वाह फैली थी कि इस साल की रॉयल रंबल रोमन रेंस जीतेंगे। अब रोमन रेंस और शायना बैज़लर अपने-अपने रॉयल रंबल मैच को जीतने के लिए पसंदीदा सुपरस्टार माने जा रहे हैं।
रोमन रेंस मुकाबला जीतने के बाद ब्रॉक लैसनर या फीन्ड दोनों में से किसी को भी चैलेंज करें लेकिन उनका हर मुकाबला बेहतरीन होता है। उनके फैंस भी उन्हें जल्द ही एक टाइटल के साथ देखना चाहते हैं तो अब यह देखना होगा कि जो फैंस चाहते हैं रोमन को रॉयल रंबल जीतते देखना वो कंपनी करेगी या नहीं।