पिछले हफ्ते रॉ एक टेप्ड (पहले से रिकॉर्ड किया गया) एपिसोड था, और चूंकि इस हफ्ते होने वाला रॉ नए साल से बिल्कुल पहले था इसलिए कंपनी ने अगले हफ्ते का शो शुक्रवार 28 दिसंबर को डेट्रॉइट, मिशिगन के लिटिल सीज़र्स एरीना में रिकॉर्ड कर लिया ताकि रैसलर्स नया साल अपने परिवार के साथ मना सकें।
इस शो के दौरान कई चीज़ें हुई और अगर आप इस शो से जुड़े सस्पेंस को मंगलवार सुबह (भारतीय समयानुसार) देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ना पड़ें, लेकिन अगर आप उस सस्पेंस से पहले ये जानना चाहते हैं कि शो में क्या हुआ तो आगे पढ़ें और हमें अपनी राय कमेंट्स में ज़रूर दें।
आइए आपको बताते कि इस रिकॉर्डेड शो में क्या हुआ:
#5 सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप वाली कहानी से हटाए गए
आपको याद होगा कि हर चैंपियन को टाइटल हारते ही एक चैंपियनशिप रीमैच मिलता था, और कुछ ऐसा ही प्रयास सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते रॉ में किया, जहां उन्होंने अपना चैंपियनशिप रीमैच पाना चाहा लेकिन उन्हें ट्रिपल एच ने आकर रोका और ये बताया कि अब उन्हें अपना मौका दोबारा कमाना होगा। इस प्रयास में उनके और बॉबी लैश्ले के बीच एक मैच हुआ, जिसमें सैथ रॉलिंस ने एक चेयर शॉट से खुद को डिस्क्वालीफाई कर लिया और ये मौका गंवा बैठे।
ट्रिपल एच ये चाहते थे कि सैथ रॉलिंस अपने पुराने रूप में वापस आएं और ये चेयर शॉट कुछ वैसा ही कदम लगता है। इस बदलाव की वजह से वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए दूसरा मैच हाल में तो नहीं पाने वाले हैं, लेकिन ये मुमकिन है कि वो जल्द ही किसी और चैंपियनशिप से जुडी कहानी का हिस्सा बनें।
क्या बैरन कॉर्बिन के साथ उनका ब्रॉक लैसनर से जुड़ा सैगमेंट उनकी अगली कहानी का हिस्सा होगा? ये हमें आने वाले हफ्तों में पता चलेगा।
Get WWE News in Hindi Here