WWE का फाइनल पीपीवी 2020 में टीएलसी होगा। अब WWE यूनिवर्स की नजरें इसकी ऊपर टिकी है। अफवाहें ये सामने आ रही है कि WWE के पास अभी तक कोई आइडिया नहीं है कि फाइनल मैच कार्ड क्या होगा। हालांकि कुछ मजेदार मैचों का प्लान जरूर होगा।
पिछले कुछ हफ्तों से कुछ फ्यूड्स को बिल्ड किया गया है। और यहां से पता चल रहा है कि कुछ का मुकाबला टीएलसी में होगा।दरअसल इस पीपीवी में होने वाले मैचों में काफी शर्ते होती है। इसलिए इस पीपीवी को खास माना जाता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। WWE ने कुछ मैचों के लिए हिंट दे भी दिया है। आइए जानते हैं पांच स्टिप्युलेशन मैच जिन्हें WWE TLC पीपीवी में जोड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस VS निकी क्रॉस- अगर बिल्स हार जाती हैं तो फिर फायरफ्लाई फनहाउस छोड़ना पड़ेगा/ क्रॉस ज्वाइन करेंगी
कुछ महीने पहले जब फीन्ड ने पूर्व विमेंस चैंपियन पर हमला किया था तो तब एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के बीच कहासुनी हुई थी। एलेक्सा ब्लिस का इसके बाद कैरेक्टर अलग हो गया और वो फायर फ्लाई फनहाउस का हिस्सा है। लेकिन अब निकी क्रॉस चाहती हैं कि उऩकी दोस्त वापस आ जाए।
पिछले हफ्ते इन दोनोें के बीच रॉ में ब्रॉल देखने को मिला था। इस हफ्ते रॉ में माइंडगेम के चलते एलेक्सा ब्लिस ने जीता हासिल कर ली। अब निकी क्रॉस इसका बदला टीएलसी में ले सकती हैं। निकी अब एलेक्सा को एक तरह से द फीन्ड को हराना चाहती हैं। निकी क्रास इस मैच में शर्त भी जोड़ सकती है। अगर निकी क्रॉस को हराने में एलेक्सा ब्लिस नाकाम रहती है तो फिर वो फन हाउस को छोड़ कर उनकी दोस्त को ज्वाइऩ करेंगी। ये काफी मजेदार मैच होगा।
साशा बैंक्स VS कार्मेला- WWE विमेंस चैंपियनशिप नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच
कार्मेला ने कुछ हफ्तों से साशा बैंक्स को टारगेट किया है। दोनों के बीच घमासान देखने को मिल गया है। सर्वाइवर सीरीज में असुका को हराने के बाद साशा बैंक्स के लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। इस लिस्ट में अभी सबसे ऊपर नाम कार्मेला का ही है।
साल 2016 टीएलसी में पूर्व मिस मनी इन द बैंक का नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच निकी बैला के साथ हुआ था। इस बार कुछ ऐसा ही टीएलसी में फिर से देखने को मिल सकता है। द बॉस इस बार बदला ले सकती हैं। कई महीनों से कार्मेला ने मैच नहीं लड़ा है। इसका थोड़ा फायदा द बॉस उठा सकती हैं। टीएलसी में शर्त वाले मैच में द बॉस आकर इतिहास रच सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसू