WWE के पास वर्तमान समय में तीन रेसलिंग ब्रांड है। इन ब्रांड में रॉ, स्मैकडाउन और NXT ब्रांड का नाम शामिल है। कुछ सप्ताह पहले एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को रॉ ब्रांड से स्मैकडाउन ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया था। इस ड्राफ्ट के बाद कमेंटेटरों ने बताया था कि अब आने वाले समय में कुछ रेसलर्स को रॉ से स्मैकडाउन ब्रांड में और कुछ रेसलर्स को स्मैकडाउन ब्रांड से रॉ ब्रांड में ड्राफ्ट किया जा सकता है।इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्हें आने वाले हफ्तों में एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में भेजा जा सकता है।5. WWE सुपरस्टार सिजेरोसिजेरो ( Cesaro) इस समय स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा है। पिछले कुछ महीनों से यह सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इस समय सिजेरो के लिए कंपनी के पास कोई प्लान नहीं है। हाल ही में सैथ रॉलिंस ने यह खुलासा किया था कि वह अपने ग्रुप में किसी नए सदस्य को शामिल करने वाले हैं और यह सुपरस्टार पूर्व टैग टीम चैंपियन सिजेरो हो सकते हैं। पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस और सिजेरो बहुत अच्छे दोस्त है। इस वजह से यह अफवाह निकलकर सामने आ रही है कि सिजेरो को स्मैकडाउन ब्रांड से रॉ ब्रांड में ड्राफ्ट किया जा सकता है।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली4. WWE विमेंस सुपरस्टार बियांका ब्लेयरबियांका ब्लेयर (bianca belair) इस समय रॉ ब्रांड का हिस्सा है। NXT ब्रांड में बेहतरीन काम करने के बाद इन्हें रॉ ब्रांड में बुला लिया गया और इस ब्रांड में यह टैग टीम द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ मिलकर काम कर रही है। इस समय यह टैग टीम द वाइकिंग रेडर्स (The Viking Raiders) टैग टीम के साथ फ्यूड में शामिल है और पिछले कुछ सप्ताह से बियांका ब्लेयर टीवी पर दिखाई नहीं दे रही है। बियांका बहुत ही काबिल सुपरस्टार है और इस वजह से इन्हें आने वाले समय में रॉ ब्रांड से स्मैकडाउन ब्रांड में ड्राफ्ट किया जा सकता है।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली