5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अन्य रेसलर्स पर असुरक्षित होने का आरोप लगाया था

WWE
WWE

WWE में होने वाले सभी मैच स्टोरीलाइन के अनुसार होते हैं और इन मैचों के रिजल्ट को भी अधिकतर पहले से ही तय कर लिया जाता है। किसी भी मैच के अंदर फाइट करने वाले रेसलर्स का पहला उद्देश्य यह होता है कि वह फैंस को एक बेहतरीन मैच दें। इसके साथ ही मैच के अंदर होने वाली फाइट को रेसलर्स फैंस को इस प्रकार से दिखाए कि फैंस रिंग में होने वाली फाइट को रियल समझें।

पिछले कुछ सालों में रिंग के अंदर बहुत से रेसलर्स को चोट लगी है। समोआ जो की वजह से टायसन किड की गर्दन में और सैथ रॉलिंस की वजह से जॉन सीना की नाक टूट गई थी। रिंग में चोट लगना आम बात है और इस वजह यह नहीं कहा जा सकता है कि किसी सुपरस्टार ने अन्य रेसलर्स को जानबूझकर चोट पहुँचाने की कोशिश की है।

इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने यह आरोप लगाया था कि वह अन्य रेसलर्स की वजह से सुरक्षित नहीं है।

5- मैट रिडल

WWE सुपरस्टार मैट रिडल बहुत काबिल सुपरस्टार है और इन्होंने अभी तक अपने रेसलिंग करियर में कई शानदार मैच दिए है। पिछले साल 2019 में सुपर शोडाउन पीपीवी के आयोजन के बाद मैट रिडल ने रेसलिंग के दिग्गज सुपरस्टार गोल्डबर्ग पर यह आरोप लगाया था कि उनके साथ रिंग में काम करना बहुत ही खतरनाक है और जो भी सुपरस्टार उनके साथ रिंग में काम करता है वह खुद को असुरक्षित महसूस करता है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एक वक्त बैकस्टेज नापसंद किया जाता था

4- WWE सुपरस्टार नाया जैक्स

youtube-cover

2018 में रोंडा राउजी और एलेक्सा ब्लिस एक साथ फ्यूड में शामिल थी। इस दौरान इन दोनों रेसलर्स के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल पीपीवी 2018 में मैच देखने को मिला था और इस मैच में रोंडा राउजी ने जीत हासिल की थी लेकिन इस मैच के दौरान एलेक्सा को कंकशन की समस्या का सामना करना पड़ा था। एक महीने बाद यही घटना एक लाइव इवेंट में हुई और इस वजह एलेक्सा ब्लिस को तीन महीनों तक टीवी से दूर रहना पड़ा था। इसे गुस्सा होकर नाया जैक्स ने रोंडा राउजी पर असुरक्षित होने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें: 8 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

3- रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

WWE द्वारा 2009 में आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और मिस्टर कैनेडी के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में मिस्टर कैनेडी ने ऑर्टन सुपरलेक्स लगाने की कोशिश की और इसमें कामयाब भी हुए लेकिन कैनेडी ने इस मूव को सही से नहीं लगाया था। इस बात से नाराज होकर ऑर्टन और जॉन सीना दोनों ने ही उन पर असुरक्षित होने का आरोप लगाया था।

2- पूर्व WWE स्टार क्रिस जैरिको

youtube-cover

WWE में क्रिस जैरिको और टाइटस ओ नील का कवल तीन बार आमना-सामना हुआ है। इनका सामना रॉयल रंबल 2013 और 2016 में एवं 2018 में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में हुआ था। जैरिको ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बारें में बात की और बताया कि टाइटस ओ नील के साथ रिंग में मैच लड़ना असुरक्षित है।

1- नाया जैक्स के साथ मैच फाइट करना असुरक्षित है

youtube-cover

WWE रोस्टर के बहुत से रेसलर्स नाया जैक्स के साथ रिंग में मैच फाइट करने को असुरक्षित मानते हैं। 2018 में नाया जैक्स के अटैक की वजह से बैकी लिंच को चोट लग गई थी और कुछ समय पहले कायरी सेन के साथ हुए मैच में भी नाया जैक्स की वजह से कायरी को इंजरी हो गई थी।

ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये WWE सुपरस्टार्स