WWE में होने वाले सभी मैच स्टोरीलाइन के अनुसार होते हैं और इन मैचों के रिजल्ट को भी अधिकतर पहले से ही तय कर लिया जाता है। किसी भी मैच के अंदर फाइट करने वाले रेसलर्स का पहला उद्देश्य यह होता है कि वह फैंस को एक बेहतरीन मैच दें। इसके साथ ही मैच के अंदर होने वाली फाइट को रेसलर्स फैंस को इस प्रकार से दिखाए कि फैंस रिंग में होने वाली फाइट को रियल समझें। पिछले कुछ सालों में रिंग के अंदर बहुत से रेसलर्स को चोट लगी है। समोआ जो की वजह से टायसन किड की गर्दन में और सैथ रॉलिंस की वजह से जॉन सीना की नाक टूट गई थी। रिंग में चोट लगना आम बात है और इस वजह यह नहीं कहा जा सकता है कि किसी सुपरस्टार ने अन्य रेसलर्स को जानबूझकर चोट पहुँचाने की कोशिश की है।इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने यह आरोप लगाया था कि वह अन्य रेसलर्स की वजह से सुरक्षित नहीं है।5- मैट रिडलI love Pro Wrestling so much and that’s why I get mad at certain people because they’re unsafe, dangerous and a liability to everyone else, I’ve worked hard to get where I am and this is only the beginning! PS @undertaker is a stallion and is a true legend pic.twitter.com/WotacyNOre— matthew riddle (@SuperKingofBros) June 8, 2019WWE सुपरस्टार मैट रिडल बहुत काबिल सुपरस्टार है और इन्होंने अभी तक अपने रेसलिंग करियर में कई शानदार मैच दिए है। पिछले साल 2019 में सुपर शोडाउन पीपीवी के आयोजन के बाद मैट रिडल ने रेसलिंग के दिग्गज सुपरस्टार गोल्डबर्ग पर यह आरोप लगाया था कि उनके साथ रिंग में काम करना बहुत ही खतरनाक है और जो भी सुपरस्टार उनके साथ रिंग में काम करता है वह खुद को असुरक्षित महसूस करता है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एक वक्त बैकस्टेज नापसंद किया जाता था4- WWE सुपरस्टार नाया जैक्स2018 में रोंडा राउजी और एलेक्सा ब्लिस एक साथ फ्यूड में शामिल थी। इस दौरान इन दोनों रेसलर्स के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल पीपीवी 2018 में मैच देखने को मिला था और इस मैच में रोंडा राउजी ने जीत हासिल की थी लेकिन इस मैच के दौरान एलेक्सा को कंकशन की समस्या का सामना करना पड़ा था। एक महीने बाद यही घटना एक लाइव इवेंट में हुई और इस वजह एलेक्सा ब्लिस को तीन महीनों तक टीवी से दूर रहना पड़ा था। इसे गुस्सा होकर नाया जैक्स ने रोंडा राउजी पर असुरक्षित होने का आरोप लगाया था।ये भी पढ़ें: 8 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई