कुछ महीने पहले WWE से ब्रेक लेने के कारण कंपनी ने सैमी जेन से इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल वापस ले लिया था। लेकिन लंबे अंतराल के बाद उनकी वापसी हुई और आखिरकार क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के ट्रिपल थ्रेट इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स को हराकर दोबारा चैंपियन बने थे।Just...one...more...pop......for #UFTU. https://t.co/QxdRAz72nO— Sami Zayn (@SamiZayn) October 17, 2020अब WWE ड्राफ्ट 2020 में उन्हें स्मैकडाउन ने रिटेन किया है, दूसरी ओर उनके पूर्व प्रतिद्वंदी जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स अब रेड ब्रांड का हिस्सा बन चुके हैं। स्थिति स्पष्ट है कि फैंस को एक नई इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की शुरुआत देखने को मिलने वाली है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगेलेकिन ड्राफ्ट में कई बड़े सुपरस्टार्स को रॉ से स्मैकडाउन में भी भेजा गया है, जो नया चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जो सैमी जेन को हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन सकते हैं।अपोलो क्रूज़ बन सकते हैं नए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनअपोलो क्रूज़WWE ड्राफ्ट 2020 में अपोलो क्रूज़ रॉ को छोड़ स्मैकडाउन में आ गए हैं। ड्राफ्ट होने से पहले उन्हें अच्छा मोमेंटम प्राप्त था और कुछ समय के लिए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रहे। हालांकि बाद में द हर्ट बिजनेस के मेंबर बॉबी लैश्ले के खिलाफ उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा।Getting some work done. 🏋🏿‍♀️ pic.twitter.com/WP096bynVi— Apollo (@WWEApollo) October 9, 2020अब बड़ा सवाल ये है कि ब्रांड बदलने के बाद क्रूज़ को किस स्टोरीलाइन में शामिल किया जाएगा। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि वो सैमी जेन के एक अच्छे चैलेंजर भी साबित हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE के 7 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूटेंगेजेन अक्सर प्रोमो देते समय अपने प्रतिद्वंदियों पर तंज़ कसते हैं, वहीं क्रूज़ रिंग में अच्छा मैच लड़कर जवाब देना पसंद करते हैं। 2 अलग-अलग कैरेक्टर्स वाले सुपरस्टार्स के बीच ये स्टोरीलाइन संभव ही धमाकेदार साबित हो सकती है और भविष्य में उनका चैंपियन बनना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने अन्य रेसलर्स का करियर बर्बाद कर दिया और 2 जिनका बचाया