WWE विमेंस सुपरस्टार लाना ने अभी तक मेन रोस्टर में बहुत अच्छा काम किया है और इनकी लोकप्रियता भी पहले की तुलना में अब बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। पिछले कुछ महीनों से यह बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन शामिल थी लेकिन अब बॉबी लैश्ले WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल है और इस वजह से लाना एवं बॉबी लैश्ले साथ नजर नहीं आ रहे हैं। लाना इस समय किसी भी अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं है।
ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो WWE बैकलैश 2020 में जरूर होनी चाहिए
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्हें लाना आने वाले समय में मैनेज कर सकती है।
5- WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन
वर्तमान समय में WWE की क्रिएटिव टीम के पास लिव मॉर्गन के लिए कोई प्लान नहीं है। इस वजह से कंपनी को लाना और लिव मॉर्गन को एक स्टोरीलाइन में शामिल करना चाहिए ताकि लाना पूर्व NXT सुपरस्टार लिव मॉर्गन को मैनेज कर सके। इसके साथ ही अगर लिव मॉर्गन हील टर्न लें तो इसे स्टोरीलाइन और भी बेहतर हो जाएगी। इस स्टोरीलाइन की वजह से लाना और लिव दोनों ही विमेंस रेसलर्स के गिमिक को भी बहुत फायदा होगा।
ये भी पढ़ें-अंडरटेकर का बड़ा खुलासा, रोमन रेंस के खिलाफ WWE WrestleMania मैच के बाद बहुत दुखी हुए थे
4- WWE सुपरस्टार रिकोशे और सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर
रिकोशे और सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर दोनों ही बहुत काबिल सुपरस्टार हैं। पिछले कुछ समय से यह टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं और इन दोनों ही रेसलर्स की रिंग स्किल बहुत अच्छी है। इस वजह से यह रॉ ब्रांड के टैग टीम डिविजन को बहुत आगे तक ले जा सकते हैं और इस वजह कंपनी को लाना को इनके साथ स्टोरीलाइन में शामिल करना चाहिए। जहाँ लाना इन दोनों रेसलर्स को मैनेज कर सकती है और इसे प्रो रेसलिंग फैंस की इस नई टैग टीम में दिलचस्पी भी बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें: बैकलैश पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले WWE सुपरस्टार्स
3- सबसे ज्यादा बार WWE 24/7 टाइटल जीतने वाले आर ट्रुथ
WWE सुपरस्टार आर ट्रुथ के साथ अभी तक लाना ने काम नहीं किया है और इस वजह से लाना एवं इस दिग्गज सुपरस्टार को एक साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया जा सकता है। जहाँ लाना इस पूर्व 24/7 चैंपियन को मैनेज कर सकती हैं।
2- द आइकॉनिक्स
द आइकॉनिक्स टैग टीम ने कुछ समय पहले ही वापसी की हैं। अगर आने वाले समय में इस टैग टीम और लाना को एक साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया जाता है तो यह चीज प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत पसंद आएगी। इसके लिए कंपनी लाना को इस टैग टीम की मैनेजर बना सकती हैं।
1- WWE सुपरस्टार हम्बर्टो कारिलो
हम्बर्टो कारिलो ने पिछले साल मेन रोस्टर में डेब्यू किया था और डेब्यू के बाद कंपनी ने इन्हें पुश भी दिया था लेकिन बाद में कंपनी ने इन्हें पुश देना बंद कर दिया। हम्बर्टो की रिंग स्किल बहुत अच्छी है लेकिन माइक स्किल अच्छी नहीं है और इस वजह से लाना को इन्हें मैनेज करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले फैसले जो WWE ने अभी तक इस साल लिए