WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बेल्ट को शॉन माइकल्स (Shawn Michaels), ब्रेट हार्ट (Bret Hart) और पैट पैटरसन (Pat Patterson) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स जीत चुके हैं और आज भी WWE के बड़े सिंगल्स टाइटल्स में से एक बना हुआ है, जो फिलहाल अपोलो क्रूज (Apollo Crews) के पास है।इस समय क्रूज को कमांडर अजीज (Commander Azeez) का साथ मिल रहा है और उन्हीं की मदद से उन्होंने बिग ई (Big e) को हराकर आईसी चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अभी तक केविन ओवेंस (Kevin Owens) और बिग ई उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं, लेकिन चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे।ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank पीपीवी से जुड़ी 5 बातें जो शायद फैंस को नहीं पता होंगीकमांडर अजीज जब तक उनके साथ हैं, तब तक किसी रेसलर के लिए उन्हें हराकर नया आईसी चैंपियन बनना बहुत मुश्किल काम प्रतीत होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो क्रूज को हराकर नए WWE आईसी चैंपियन बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 सबसे बेकार पीपीवी जो WWE Thunderdome में देखने को मिलेकेविन ओवेंस बन सकते हैं नए WWE आईसी चैंपियनThe power of @CommanderAzeez 😮😮😮#SmackDown pic.twitter.com/anwvUaMGiY— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 19, 2021पिछले एक महीने से केविन ओवेंस मौजूदा आईसी चैंपियन के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए हैं। अगर सैमी जेन और कमांडर अजीज इस स्टोरीलाइन का हिस्सा ना होते तो ओवेंस अब तक टाइटल अपने नाम कर चुके होते। WWE Hell in a Cell 2021 में सैमी जेन के खिलाफ हार झेलने के बाद ओवेंस ने कहा था कि वो ब्रेक ले रहे हैं। वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का ब्रेक आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से संबंध रखता है।अगर ऐसा है तो वापसी के बाद क्रूज के खिलाफ उनकी दुश्मनी को जारी रखना ही सबसे बेहतर विकल्प होगा। इस बीच ये भी देखना दिलचस्प होगा कि कमांडर अजीज से ओवेंस किस तरह से निपटते हैं। अगर वो अजीज को राह से हटाने में सफल रहे तो उनकी चैंपियन बनने की राह आसान हो जाएगी। लंबे समय के संघर्ष के बाद चैंपियनशिप जीत ओवेंस को एक नई शुरुआत दिला सकती है।ये भी पढ़ें: 10 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक जैसे फिनिशर्स का इस्तेमाल कियाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।